‘जोया फैक्टर’ अब बदली सोनम कपूर की फिल्म की तारीख, दो माह आगे गई

By: Geeta Sun, 10 Mar 2019 08:55:55

‘जोया फैक्टर’ अब बदली सोनम कपूर की फिल्म की तारीख, दो माह आगे गई

इस वर्ष की तिमाही आधी गुजर रही है और फिल्मों की प्रदर्शन तिथि में बदलाव के लगातार समाचार आ रहे हैं। जनवरी से ही कई फिल्मों की प्रदर्शन तिथि में बदलाव हुए हैं। हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी आगामी फिल्म ‘कलंक (Kalank)’ के प्रदर्शन तिथि में बदलाव किया था और अब सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अभिनीत ‘जोया फैक्टर (Zoya Factor)’ की प्रदर्शन तिथि में बदलाव की सूचना प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को दो महीने के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है।

इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन लेकिन असफल फिल्म 'एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga) ' देने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जल्द ही अपनी फिल्म ‘जोया फैक्टर (Zoya Factor)’ में नजर आने वाली थीं। पहले यह फिल्म 5 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही थी लेकिन अब इसे दो माह आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह 14 जून को प्रदर्शित होगी। कुछ दिनों पूर्व ही सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने इस फिल्म के प्रमोशन को अपने बदले हुए नाम से शुरू किया था। उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया पर अपना नाम जोया कर लिया था।

इस फिल्म में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों के सितारे दलकीर सलमान नजर (Salman Khan) आने वाले हैं। दलकीर सलमान ने हिन्दी फिल्मों में इरफान खान की फिल्म ‘कारवाँ’ से शुरूआत की थी, जो गत वर्ष प्रदर्शित हुई थी। जोया फैक्टर (Zoya Factor) अनुजा चौहान के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। 14 जून को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘भारत (Bharat)’ से मुकाबला करेगी। हालांकि यह ‘भारत (Bharat)’ के प्रदर्शन के 9 दिन बाद प्रदर्शित होगी। सलमान खान की फिल्म ईद के मौके पर 5 जून को प्रदर्शित होने जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com