दबंग-3 शुरू, ‘सत्या’ के बाद नजर आई खूबसूरत ‘रज्जो’
By: Geeta Thu, 04 Apr 2019 5:37:04
गत 1 अप्रैल से इंदौर में सलमान खान ने अपनी सफल फ्रेंचाइजी दबंग की तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू की है। इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर से रज्जू के रूप में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी। सोनाक्षी ने हाल ही में इस फिल्म को लेकर कहा था कि यह उनकी घर वापसी जैसा है। दबंग-3 का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं जिन्होंने एक दशक पूर्व सलमान खान को लेकर वांटेड का निर्माण किया था, यह वही फिल्म थी जिसने सलमान खान के असफल करिअर को संवारने में अहम् भूमिका निभाई थी। दबंग-3 में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी हैं। उनकी एक फिल्म ‘कलंक’ प्रदर्शन को तैयार है जिसके चलते वे खूब सुर्खियाँ बटोर रही हैं। दूसरी तरफ उन्होंने दबंग-3 की शूटिंग शुरू कर दी है। दबंग-3 से उनका लुक सामने आया है जिसमें वे खूबसूरत दिख रही हैं। ‘सत्या’ के बाद ‘रज्जो’ को देखना उनके प्रशंसकों के लिए सोने पे सुहागा जैसा है। इस लुक को सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह तस्वीर उनकी फिल्म दबंग-3 से है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि रज्जो वापस आ गई है, दबंग से दबंग-3 तक। यह घर आने जैसा है। आज शूटिंग का पहला दिन है। मुझे अपनी शुभकामनाएँ दें।
हाल ही में सलमान खान और अरबाज खान ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के महेश्वर में की जा रही है। ये वो जगह है जहां खान भाईयों के दादा नौकरी किया करते थे।सलमा-अरबाज और सोहेल के पिता के पिता यानी की दादा नौकरी किया करते थे. दबंग 3 की शूटिंग की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं। एक वीडियो में सलमान खान डांस करते देखे जा रहे हैं।
दबंग-3 को क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित करने की योजनाएँ बनाई जा रही हैं। इसी दिन करण जौहर की रणबीर कपूर आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। टकराव को टालने के लिए उद्देश्य से अब यह कहा जा रहा है कि दबंग-3 के निर्माताओं ने अपनी फिल्म को 31 दिसम्बर को प्रदर्शित करने का मानस बनाया है। हालांकि अभी तक इसकी प्रदर्शन तिथि की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।