‘कबीर सिंह’ का ट्रेलर जारी, पागल आशिक के रूप में नजर आए शाहिद कपूर
By: Geeta Mon, 13 May 2019 4:11:22
इश्क विश्क के जरिये बॉलीवुड में प्रवेश करने वाले अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को एक अदद सफल फिल्म की जरूरत है। पिछले कुछ समय से उनकी फिल्मों को दर्शकों का प्रतिसाद नहीं मिल रहा है। निर्देशक संदीप रेड्डी वागा की फिल्म ‘कबीर सिंह (Kabir Singh Trailer)’ के ट्रेलर को देखने के बाद इस बात का अहसास हो रहा है कि यह फिल्म शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के लिए लकी साबित होगी। युवा वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई इस फिल्म में उन्होंने एक्शन भी बहुत किया है। हालांकि उनका दाढी वाला लुक सही नहीं लगता है। आर. . . .राजकुमार के बाद यह उनकी दूसरी सोलो हिट होगी। कबीर सिंह (Kabir Singh) में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) जितने जुनूनी आशिक के रूप में दिखाई दे रहे हैं वैसे आशिक आज के समय में देखने को नहीं मिलते।
पूरी फिल्म में वे एंग्री लवर बॉय के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ किआरा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आएंगी जो इन दिनों बॉलीवुड की कुछ और बड़ी फिल्मों में काम कर रही हैं। विशेष रूप से उन्हें करण जौहर का साथ मिला है जिनके साथ वे तीन फिल्में कर रही हैं। किआरा आडवाणी (Kiara Advani) को देखते वक्त ईशा देओल (Isha Deol) की याद आती है। किआरा की शक्ल सूरत ईशा देओल से काफी मिलती है। ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ आगामी 21 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार ने किया है। यह तमिल फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy)’ की आधिकारिक हिन्दी रीमेक है, जिसका निर्देशक संदीप रेड्डी वागा ने किया है, जिन्होंने मूल फिल्म का भी निर्देशन किया था। फिल्म की पटकथा में हिन्दी दर्शकों के हिसाब से परिवर्तन किया गया।