शाहिद कपूर ने कार से उतरते वक्त किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
By: Priyanka Maheshwari Sat, 11 May 2019 08:44:59
सिलेब्रिटीज को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना आज के समय में आम बात हो गई है। इस बार लोगों के निशाने पर है बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)। दरहसल, सोशल मीडिया पर शाहिद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह कार की पीछे वाली सीट पर बैठे हैं और तभी वो कार से उतरते हैं और कार का दरवाजा बंद किए बिना चले जाते हैं। शाहिद द्वारा कार का दरवाजा बंद नहीं करने को लेकर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल (Shahid Kapoor Troll) करना शुरू कर दिया।
शाहिद के इस वीडियो पर लोगों ने उनके खिलाफ नेगेटिव कमेंट करने शुरू कर दिए। लोगों ने कमेंट कर कहा कि यह बैड मैनर्स हैं। वहीं कुछ ने कहा कि आपमें बहुत ईगो है, आप खुद अपनी कार का दरवाजा भी बंद नहीं कर सकते। अपने स्टाफ की इज्जत करो। एक मिनट में आपकी स्टारडम चली जाएगी। लेकिन वही कुछ लोग शाहिद के समर्थन में आए। उन्होंने कहा कि उनकी कार है, उनका ड्राइवर है वो जो चाहे करेंगे, इससे किसी को भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया पर हर बात का मुद्दा बनाना बंद कर देना चाहिए।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह जल्द ही रिलीज होने वाली है। जो तेलेगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी।