‘कलंक’ के लिए शाहरुख, काजोल, अजय और रानी मुखर्जी थे पहली पसन्द

By: Geeta Wed, 13 Mar 2019 7:28:06

‘कलंक’ के लिए शाहरुख, काजोल, अजय और रानी मुखर्जी थे पहली पसन्द

करण जौहर (Karan Johar) के करिअर महत्त्वाकांक्षी फिल्म ‘कलंक’ आगामी माह 17 तारीख को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर करण जौहर ने अपनी किताब ‘एन अनसूटेबल बॉय’ में लिखा है कि ‘कलंक’ की परिकल्पना शाहरुख खान, काजोल, अजय देवगन और रानी मुखर्जी को लेकर की गई थी। जब मैं इस फिल्म को लिख रहा था तब यही सितारे मेरे जेहन में थे और मैं इस फिल्म का निर्देशन करना चाहता था। करण जौहर ने अपनी पुस्तक में लिखा है, जब मेरे पिता जीवित थे, मैं एक प्रेम कहानी लिख रहा था जो बंटवारे से पहले के समय की थी। लेकिन इसका कैनवास बहुत बड़ा था। इस शाहरुख, काजोल, अजय और रानी मुखर्जी को लेकर था। यह घरों के बारे में था और इसमें हिन्दू मुस्लिम कोण था। यह बहुत ही सशक्त विषय था जिसे ‘कलंक’ नाम से जाना जाना था।

Shah Rukh Khan,kajol,ajay devgn,rani mukherjee,kalank,karan johar,varun dhawan,sonakshi sinha,adity roy kapoor,alia bhatt,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,शाहरुख खान,काजोल,अजय देवगन,रानी,कलंक,करण जौहर,वरुण धवन,सोनाक्षी सिन्हा,आदित्य रॉय कपूर,आलिया भट्ट,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

‘कलंक’ का टीजर कल जारी किया गया। अपनी इस फिल्म की सफलता को लेकर करण जौहर ने कहा है कि बॉक्स ऑफिस सफलता उनके लिए मायने नहीं रखती क्योंकि यह एक ऐसी फिल्म जिससे उनके दिवंगत पिता के सपने जुड़े हुए हैं। करण के धर्मा प्रोडक्शंस बैनर ने व्यावसायिक रूप से कई सफल फिल्में दी हैं। करण ने मंगलवार को यहां ‘कलंक’ के टीजर लांच पर मीडिया से कहा, हमारी सभी फिल्में हमारे लिए विशेष हैं लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि मेरे लिए ‘कलंक’ बॉक्स ऑफिस सफलता से परे है, व्यवसाय से परे है क्योंकि यह मेरे पिता का सपना था जो फिल्म के प्रदर्शन के साथ पूरा हो रहा है। टीजर लांच में फिल्म के कलाकार संजय दत्त, माधुरी दीक्षित नेने, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा मौजूद थे।

फिल्म के बारे में करण ने कहा, 2003 में ‘कल हो न हो’ के प्रदर्शन के बाद मैंने ‘कलंक’ की कहानी अपने पिता के साथ साझा की थी। चूंकि, मेरे पिता को इस विषय की जानकारी थी..इस पर फिल्म बनाना उनका सपना बन गया था। उनके निधन (जून 2004 में) के बाद मैं बहुत भावुक हो गया था और फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं कर सका। मैं हर किसी को, धर्मा प्रोडक्शंस के परिवार के अंदरूनी सूत्रों को कहानी सुनाता रहा। अंत में जब मैंने निर्देशक अभिषेक बर्मन के साथ कहानी साझा की तो मुझे लगा कि अगर वह फिल्म पर काम करते हैं तो कहानी अच्छे हाथों में होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com