सारा अली खान को मिला एक और बड़ा मौका, वरुण के साथ करेंगी ‘कुलीगिरी’

By: Geeta Fri, 22 Mar 2019 3:41:27

सारा अली खान को मिला एक और बड़ा मौका, वरुण के साथ करेंगी ‘कुलीगिरी’

इन दिनों दिल्ली में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की फिल्म ‘लव आजकल-2 (Love Aajkal-2) ’ की शूटिंग कर रही सारा अली खान (Sara Ali Khan) के हाथ में एक और सफल फिल्म आ गई है। उन्हें निर्देशक डेविड धवन (David Dhawan) ने अपने निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘कुली नम्बर 1 (Coolie No 1)’ में अपने बेटे वरुण धवन (Varun Dhawan) के सामने कास्ट किया है। इस फिल्म का निर्माण निर्देशक से निर्माता बने उनके बड़े बेटे रोहित धवन (Rohit Dhawan) करने जा रहे हैं।

sara ali khan,varun dhawan,david dhawan,rohit dhawan,coolie no 1,coolie no 1 remake,govinda,karishma kapoor,simmba,kedarnath,rohit shetty,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,सारा अली खान,वरुण धवन,डेविड धवन,कुली नम्बर 1,कुली नम्बर 1 रीमेक,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

डेविड धवन (David Dhawan) की यह फिल्म वर्ष 1995 में उन्हीं के निर्देशन में बनी गोविन्दा (Govinda) करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) अभिनीत ‘कुली नं.1 (Coolie No 1 Remake)’ का रीमेक बताई जा रही है। फिल्म में वरुण (Varun Dhawan) कॉमेडी करते नजर आएंगे। फिल्म के संवाद लेखक फरहाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, वरुण जैसे मेहनती अभिनेता के साथ काम करना किसी भी लेखक के लिए गर्व की बात होती है। मैंने हाल ही में उन्हें संवाद सुनाया और उन्होंने तुरंत रिहर्सल करने के लिए मुझसे कॉपी मांग ली। फिल्म को शुरू होने में समय है, लेकिन वह अभी से रिहर्सल करना चाहते हैं। मैं सारा के साथ दूसरी बार काम करने के लिए इच्छुक हूं।

sara ali khan,varun dhawan,david dhawan,rohit dhawan,coolie no 1,coolie no 1 remake,govinda,karishma kapoor,simmba,kedarnath,rohit shetty,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,सारा अली खान,वरुण धवन,डेविड धवन,कुली नम्बर 1,कुली नम्बर 1 रीमेक,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

फरहाद ने इससे पहले सारा के साथ रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की सिम्बा (Simmba) में काम किया था। ‘केदारनाथ (Kedarnath)’ और ‘सिम्बा (Simmba) ’ के बाद सारा अली खान (Sara Ali Khan) दिल्ली में ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग कर रही हैं, कार्तिक आर्यन के अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा अहम भूमिका में हैं। इसके बाद वह कुली नंबर 1' की शूटिंग करेंगी।

वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर-3’ की शूटिंग कर रहे हैं। यह आगामी नवम्बर माह में प्रदर्शित होगी। वहीं उनकी करण जौहर निर्मित और अभिषेक वर्मन निर्देशित ‘कलंक (Kalank)’ 17 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt), संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com