संजय लीला भंसाली की ‘मलाल’ से होगा करण जौहर की ‘ड्राइव’ का मुकाबला

By: Geeta Mon, 18 Mar 2019 4:05:37

संजय लीला भंसाली की ‘मलाल’ से होगा करण जौहर की ‘ड्राइव’ का मुकाबला

पिछले दो वर्षों से अपने प्रदर्शन की राह देख रही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की फिल्म ‘ड्राइव’ के लिए कहा जा रहा है कि अब यह प्रदर्शन के लिए तैयार है। यह फिल्म गत वर्ष प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन री शूट और पोस्ट प्रोडक्शन वर्क की वजह से इसकी प्रदर्शन तिथि को दो बार बदला गया। अब यह फाइनली तौर पर 28 जून को प्रदर्शित होने जा रही है।

sanjay leela bhansali,malal,malal movie,karan johar,drive,drive movie,karan johar drive movie,sushant singh rajput,bollywood,bollywood news hindi ,संजय लीला भंसाली,करण जौहर,मलंग,ड्राइव,बॉलीवुड खबरे हिंदी में,बॉलीवुड

आगामी 28 जून को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म की राह अभी आसान नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि इसी दिन निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपनी फिल्म ‘मलाल’ का प्रदर्शन करने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने अभिनेता जावेद जाफरी (Javed Jafari) के बेटे मिजान और अपनी भांजी शर्मिन सहगल को डेब्यू करवाया है। यह फिल्म पिछले साल फ्लोर पर गई थी और अब यह पूरी हो चुकी है। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने हाल ही में इसकी आधिकारिक घोषणा की है। इस फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) प्रोडक्शन हाउस की तरफ से किया गया है।

sanjay leela bhansali,malal,malal movie,karan johar,drive,drive movie,karan johar drive movie,sushant singh rajput,bollywood,bollywood news hindi ,संजय लीला भंसाली,करण जौहर,मलंग,ड्राइव,बॉलीवुड खबरे हिंदी में,बॉलीवुड

कुछ समय पूर्व ही संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने इसकी प्रदर्शन तिथि 28 जून को तय किया है। अब इन दोनों अलग-अलग जोनर की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला होने जा रहा है। बात करें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की तो वे इन दिनों अपनी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। उनकी इस वर्ष सोन चिडिय़ा का प्रदर्शन हुआ था जो बुरी तरह से असफल हो गई है। उनकी इस फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला ने किया था जो उनके साथ इससे पहले ‘केदारनाथ’ बना चुके हैं और जिनकी इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने बॉक्स ऑफिस पर 244 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com