समीरा रेड्डी ने बताया कितना मुश्किल होता है शिशु को दूध पिलाना, शेयर किया ये इमोशनल पोस्ट
By: Priyanka Maheshwari Thu, 25 July 2019 10:13:10
12 जुलाई को बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने एक बेटी को जन्म दिया था। समीरा दूसरी बार मां बनी हैं। इस खुशी को समीरा इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ शेयर कर रही हैं। ऐसे में इस बार एक्ट्रेस ने बेटी संग तस्वीर शेयर करते हुए ब्रेस्टफीडिंग के दौरान होने वाली समस्याओं का जिक्र किया है।
लेटेस्ट पोस्ट में समीरा ने रिवील किया है कि एक शिशु को दूध पिलाना कितना मुश्किल होता है। उन्होंने अपनी बात को एक बड़े लेख के जरिए ये शेयर किया है।
अपने पोस्ट में समीरा ने लिखा- 'बिना सोए हुए भी काफी ज्यादा खुशी हो रही है। नियमित अंतराल पर बेबी को फीड कराना होता है। शायद मैं भूल गई थी कि स्तनपान कितना तनावपूर्ण होता है। बच्चे को दूध पिलाने की प्रक्रिया जितनी प्रकृतिक होती है उतनी ही हेक्टिक भी होती है। मैंने कई सारी महिलाओं के अनुभवों से ये जाना है कि वे भी इस दौरान काफी स्ट्रगल करती हैं। ब्रेस्टफीडिंग बार-बार करने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए।'
बता दें कि बेटी को जन्म देने के बाद यह समीरा का पहला पोस्ट नहीं है। इससे पहले समीरा ने अपने 4 साल के हंस के साथ अपनी बेटी की पहली फोटो शेयर की है। इस फोटो में हंस अपनी बहन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। समीरा ने फोटो के साथ प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। समीरा ने लिखा, 'पहली नजर का प्यार। बहन के आने से हंस काफी खुश है। ये देखना बहुत प्यारा है। संडे मॉर्निंग।'
इससे पहले एक्ट्रेस ने लिखा था- 'मैं अपनी बेटी को पाकर बेहद खुश हूं लेकिन मैं अपने अंदर के सभी बदलावों के चलते अपने आप को हार्मोनल रूप से ठीक महसूस नहीं कर पा रही हूं। ये सब ठीक हो जाएगा और यही सोचकर आपको आगे बढ़ना है।' बता दें कि समीरा ने मुंबई के बीम्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया था। 2015 में समीरा पहली बार मां बनी थीं और उस वक्त उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था।