अगले साल अपनी भांजी को लांच करेंगे सलमान खान, रोमांटिक ड्रामा होगी फिल्म
By: Geeta Fri, 05 Apr 2019 4:38:30
गत वर्ष अपने बहनोई आयुष शर्मा को फिल्मों में लांच करने के बाद सलमान खान ने इस वर्ष अपने बैनर तले बनी फिल्म ‘नोटबुक’ के जरिये मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन को बॉलीवुड में लांच किया था। अब वे आगामी वर्ष 2020 में अपनी संगी भांजी अलिजेह अलवीरा अग्निहोत्री को किसी रोमांटिक फिल्म ड्रामा के जरिये लांच करने का विचार कर रहे हैं। पहले अलिजेह को लेकर कहा जा रहा था कि वे ‘दबंग-3’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। गत 1 अप्रैल से मध्यप्रदेश के महेश्वर में दबंग-3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। पिछले चार दिन में इस फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘हुड़-हुड़ दबंग’ को पूरा किया गया है। इस बात की जानकारी सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करके दी है। कल इस फिल्म की नायिका रज्जो उर्फ सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी एक तस्वीर को शेयर किया था जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। यह तस्वीर उस गीत के फिल्मांकन के दौरान की है।
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान अगले साल में अलिजेह को लॉन्च करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि इसके लिए मशहूर कोरियोग्रॉफर सरोज खान अलिजेह को इंडियन डान्स सिखा रही हैं। एक सूत्र ने बताया कि हाल में जब अलिजेह ने अपनी आंटी सीमा खान के कपड़ों के ब्रैंड के लिए मॉडलिंग की थी तो इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें वायरल हो गई थीं।
सरोज खान ने भी इस खबर को नकारा नहीं है और कहा है वह कई यंग ऐक्ट्रेस के साथ ही अलिजेह की डान्स क्लास भी ले रही हैं और जल्द ही वह फिल्मों में दिखाई देंगी। सरोज खान ने बताया कि अलिजेह पिछले 6 महीने से उनसे डान्स सीख रही हैं। इसी से पता चलता है कि अलिजेह बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। अब देखना है कि इसका ऑफिशल अनाउंसमेंट कब होता है।