सलमान खान को लगा झटका, पायरेसी का शिकार हुई 'भारत', तेजी से हो रही है डाउनलोड
By: Geeta Fri, 07 June 2019 3:10:48
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी सलमान खान कैटरीना कैफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, सोनाली कुलकर्णी, दिशा पटानी और नोरा फतेही स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म ‘भारत’ प्रदर्शन के तुरन्त बाद ही पायरेसी का शिकार हो गई है। फिल्म को पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने लीक कर दिया है। लीक होने के बाद फिल्म को अब ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। अब तक ‘भारत’ बड़ी संख्या में डाउनलोड की जा चुकी है। वैसे तो सलमान खान की ‘भारत’ पर विश्व कप क्रिकेट का असर नहीं पड़ा, लेकिन फिल्म ऑनलाइन जरूर लीक कर दी गई है, इस पायरेसी के चलते ‘भारत’ के कारोबार पर बड़ा असर पड़ेगा।
‘भारत’ ईद के मौके पर 5 जून को प्रदर्शित हुई है। फिल्म पर पहले ही क्रिकेट विश्व कप का असर पड़ चुका है और अब ऑनलाइन लीक हो जाने की वजह से इसके कलेक्शन पर बहुत बड़ा असर पड़ सकता है। तमिलरॉकर्स के खिलाफ कई बार शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं मिला है। पायरेसी को उपलब्ध करवाने वाले इस ग्रुप ने पिछले हफ्ते ‘एनजीके’, ‘देवी 2’ और ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ जैसी कई फिल्मों को लीक कर दिया था।
गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड ने सलमान खान की फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है और इसमें कोई भी कट नहीं लगाया गया है। हालांकि स्वयं सलमान खान और अली अब्बास जफर ने इसमें 24 कट लगाते हुए फिल्म को 15 मिनट छोटा किया है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 42.30 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।