आमिर और शाहरुख के सेंस ऑफ ह्यूमर को लेकर सलमान खान ने कही यह बात

By: Geeta Sun, 26 May 2019 12:42:11

आमिर और शाहरुख के सेंस ऑफ ह्यूमर को लेकर सलमान खान ने कही यह बात

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी फिल्म ‘भारत (Bharat)’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वे इस सिलसिले में लगातार मीडिया और टीवी चैनलों के कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान (Salman Khan) और कैटरीना (Katrina Kaif) ने एक रैपिड-फायर राउंड खेला। इस दौरान सलमान खान (Salman Khan) ने कई सवालों के जवाब दिए और कई दिलचस्प बातें शेयर कीं। इस दौरान सलमान खान (Salman Khan) ने कहा कि उनमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) से बेहतर सेंस ऑफ ह्यूमर है।

इसके बाद सलमान खान (Salman Khan) से पूछा गया कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) में किसके पास बेहतर सेंस ऑफ ह्यूमर बेहतर है। इस पर उन्होंने शाहरुख का नाम लिया और कहा कि आमिर खुले मन से हंसते हैं। इसके बाद में सलमान खान (Salman Khan) ने जवाब बदलते हुए कहा कि आई, मी, माइसेल्फ।

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत 5 जून को प्रदर्शित होगी। फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के अलावा कैटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को अली अब्बास जफर ने लिखा और निर्देशित किया है।

फिल्म में स्वतंत्रता के बाद के इतिहास की कहानी को एक आम आदमी के नजरिए से दिखाया जाएगा। इसके साथ ही आम आदमी की 1964 से 2010 तक की जर्नी के बारे बताया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com