पुलवामा हमला: सख्त हुए सलमान खान, ‘भारत’ और ‘नोटबुक’ से हटाए आतिफ असलम के गीत

By: Geeta Tue, 19 Feb 2019 1:11:20

पुलवामा हमला: सख्त हुए सलमान खान, ‘भारत’ और ‘नोटबुक’ से हटाए आतिफ असलम के गीत

सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों की खिलाफत में बेहद मुखर हो गए हैं। उन्होंने आगामी ईद के मौके पर प्रदर्शित होने वाली अपनी फिल्म ‘भारत (Bharat)’ के गीतों में से आतिफ असलम (Atif Aslam) की आवाज में रिकॉर्ड किए गए गीतों को हटा दिया है। इस फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स के साथ टी सीरीज कर रहा है, जिसने पुलवामा हमले के बाद आतिफ असलम का एलबम ‘बारिशें’ और राहत फतेह अली खान का सिंगल सॉन्ग भी यूट्यूब (Youtube) चैनल से हटा दिया था।

Salman Khan,atif aslam,notebook,bharat,pulwama terror attack,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,सलमान खान,आतिफ असलम,नोटबुक,भारत,पुलवामा आतंकी हमला,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी  में

‘भारत (Bharat)’ के साथ ही सलमान खान (Salman Khan) ने अपने होम प्रोडक्शन में बन रही दूसरी फिल्म ‘नोटबुक (Notebook)’ के निर्देशकों को स्पष्ट आदेश दिया है कि इस फिल्म में से आतिफ असलम के गाए गीतों को तुरन्त प्रभाव से हटा दिया जाए। दोनों फिल्मों में आतिफ असलम की जगह लेने के लिए अरमान मलिक सबसे पसन्दीदा गायक हैं। बताया जा रहा है कि निर्माता फिर से इन फिल्मों के गीतों की रिकॉर्डिंग करेंगे और एक से दो दिनों में यह काम पूरा हो जाएगा।

Salman Khan,atif aslam,notebook,bharat,pulwama terror attack,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,सलमान खान,आतिफ असलम,नोटबुक,भारत,पुलवामा आतंकी हमला,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी  में

भारत में जहाँ सलमान खान (Salman Khan) स्वयं अभिनय कर रहे हैं, वहीं उनके बैनर तले बन रही ‘नोटबुक (Notebook)’ में मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल और सलमान खान के दोस्त इकबाल के बेटे जहीर इकबाल बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। ‘नोट बुक (Notebook)’ का प्रदर्शन मार्च माह में होने जा रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com