इस शर्त पर प्रियंका चोपड़ा के साथ दोबारा काम करने को तैयार है सलमान खान
By: Geeta Tue, 28 May 2019 3:57:28
‘भारत (Bharat)’ ईद के मौके पर प्रदर्शन के लिए तैयार है। इस फिल्म का सलमान खान (Salman Khan) अपनी सह सितारा कैटरीना कैफ के साथ प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली थी लेकिन उन्होंने अचानक से निक जोनास के साथ शादी के चलते काम करने से इंकार कर दिया। सलमान खान अपने प्रमोशन में कई बार इस बात का जिक्र करते हुए प्रियंका पर तंज कस चुके हैं।
इतना सब कुछ होने के बाद भी वे प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने को तैयार हैं। इस बात को उन्होंने अपने हालिया दिए एक साक्षात्कार में स्वीकारा है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे प्रियंका के साथ भविष्य में काम करना पसन्द करेंगे तो उन्होंने तुरन्त बोला, क्यों नहीं। बिलकुल करूंगा। मैं पहले भी प्रियंका के साथ काम कर चुका हूँ। बस शर्त इतनी सी है कि फिल्म की पटकथा के साथ-साथ किरदार मजबूत होना चाहिए। सलमान खान के मुताबिक प्रियंका ने शादी करने का निर्णय लेकर अच्छा किया।