सलमान-जफर की जोड़ी ने बनाई हैट्रिक, ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’ रही पीछे
By: Geeta Thu, 06 June 2019 2:07:12
कभी कबीर खान के सहायक निर्देशक रहे अली अब्बास जफर की प्रतिभा को आदित्य चोपड़ा ने पहचाना और उन्हें अपने बैनर से बतौर निर्देशक लांच किया। अली ने अपने स्तर का सिनेमा दर्शकों के सामने रखा, जिसे उन्होंने पसन्द किया। आदित्य ने अली पर भरोसा जताते हुए उन्हें सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘सुल्तान (Sultan)’ की जिम्मेदारी सौंपी। यह भरोसा रंग लाया और बॉलीवुड को 300 करोड़ी निर्देशक मिला, जिसने फिर सलमान खान (Salman Khan) के साथ ही ‘टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai)’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी। और अब उन्होंने अपने इस जुड़ाव को फिर मजबूती से पेश किया ‘भारत (Bharat)’ के रूप में। इस फिल्म ने ईद के दिन प्रदर्शित होकर रिकॉर्ड कारोबार का नया इतिहास लिख डाला है। ‘भारत’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 42.30 करोड़ का कारोबार किया है।
#Salmania grips the nation... #Bharat storms the BO... Proves *yet again* Salman Khan is the biggest crowd puller... #Bharat opens much bigger than Salman - Ali Abbas Zafar’s #TigerZindaHai [₹ 34.10 cr] and #Sultan [₹ 36.54 cr]... Wed ₹ 42.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 6, 2019
‘टाइगर जिंदा है’ और ‘सुल्तान’ जैसी सफल फिल्में देने के बाद जब अली अब्बास जफर ने यह ऐलान किया कि वो सलमान खान के साथ ‘भारत’ के लिए हाथ मिला रहे हैं, तो ट्रेड एक्सपर्ट सोच में पड़ गए कि क्या ये दोनों बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्मों की हैट्रिक मार पाएंगे। सलमान खान और अली अब्बास जफर की जोड़ी हैट्रिक मारने में कामयाब रही है।
‘भारत’ ने पहले दिन की कमाई के मामले में टाइगर जिंदा है और सुल्तान को धूल चटा दी है। एक नजर इस जोड़ी की तीनों फिल्मों पर—
भारत—42.30 करोड़ रुपये
सुल्तान—36.54 करोड़ रुपये
टाइगर जिंदा है—34.10 करोड़ रुपये
फिल्म ‘भारत’ की बम्पर कमाई को देखकर ट्रेड एक्सपर्ट राजेश कुमार भगताणी भविष्यवाणी कर रहे हैं कि सलमान खान 5 दिन लम्बे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर इस बार 150 करोड़ तक की कमाई करने में कामयाब हो जाएंगे।