सलमान के निशाने पर फिर आई प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना हुई . . . . .
By: Geeta Sun, 05 May 2019 09:35:53
हाल ही में ‘भारत’ के निर्देशक अली अब्बास जफर ने एक समाचार पत्र को दिए अपने साक्षात्कार में कहा था कि प्रियंका चोपड़ा के अचानक से ‘भारत’ छोडऩे के बाद भी उनके और प्रियंका के बीच जबरदस्त बॉण्डिंग है। लेकिन ऐसा लगता है सलमान खान इस बात को कभी भूल नहीं सकते कि प्रियंका ने उन्हें आखिरी वक्त में धोखा दे दिया और एक सच्चे दोस्त की तरह कैटरीना कैफ ने उनकी सहायता की। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि ‘भारत’ में अपने किरदार को समझने के लिए कैटरीना को ज्यादा वक्त नहीं मिला। इस बात को स्वयं कैटरीना के साथ अली अब्बास जफर भी स्वीकार करते हैं और कहते हैं कि कैटरीना को किरदार की तैयारी के लिए वक्त नहीं मिला। प्रियंका के फिल्म छोडऩे पर सलमान खान ने कई बार मजाक में उन पर ताना मारने का मौका नहीं छोड़ा है। इन दिनों सलमान, कैटरीना और फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के कुछ सवालों का जवाब देते समय सलमान ने एक बार फिर से प्रियंका चोपड़ा पर तंज कसा है।
सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ से सवाल किया गया कि उन्होंने अपने रोल की तैयारी के लिए क्या-क्या किया। कैटरीना ने अभी इस सवाल का जवाब देना शुरू भी नहीं किया था कि उससे पहले सलमान ने बीच में बोलना शुरू कर दिया। सलमान ने बीच में ही कैटरीना को टीज करते हुए कहा, ‘फिल्म की तैयारी के लिए प्रियंका चोपड़ा ने ज्यादा समय नहीं दिया, लेकिन मैं यह गंभीरता से कह रहा हूं कि कैटरीना ने बहुत हार्ड वर्क किया है, अगर प्रियंका हमको थोड़ा और समय दे देती तो.....।’ सलमान खान का यह जवाब सुनकर कैटरीना को बहुत शर्मिंन्दगी महसूस हुई।
फिल्म में सलमान खान ने जवानी से लेकर 60 साल के व्यक्ति का रोल निभाया है। सलमान कहते हैं, ‘मेरे लिए सबसे मुश्किल रोल था मेरे किरदार भारत के जवानी के रोल को प्ले करना। ‘सुल्तान’ में अली ने मुझे पहले वजन बढ़ाने को कहा और बाद में घटाने को, वह एक्शन फिल्म थी तो चल गया, लेकिन ‘भारत’ एक रोमांटिक लाइफ जर्नी फिल्म है, इसलिए अली जफर ने इस फिल्म में भी मुझे 6 महीने में 3 से 4 बार वजन बढ़ाने और घटाने को कहा।’ इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पाटनी, तब्बू, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, सोनाली कुलकर्णी और सतीश कौशिक भी अपने अभिनय का जौहर दिखाते नजर आएंगे। यह फिल्म आगामी 5 जून को ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म को संगीत से सजाया है विशाल-शेखर ने और फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स, टी सीरीज और सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने किया है।