‘भारत’ का नया गीत ‘मैं तुरपेया’ जारी, गीत-संगीत में बेजोड़ होगी यह फिल्म

By: Geeta Wed, 22 May 2019 4:09:55

‘भारत’ का नया गीत ‘मैं तुरपेया’ जारी, गीत-संगीत में बेजोड़ होगी यह फिल्म

सलमान खान की 5 जून को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘भारत’ के लिए एक बात तो साफ तौर पर कही जा सकती है कि इस फिल्म का गीत संगीत बेहद दिलकश और श्रवण युक्त है। इस फिल्म के अब तक जितने भी गीत जारी किए गए हैं सभी अपने आप में अपनी एक मिसाल छोड़ रहे हैं। कल सलमान खान ने इस फिल्म के नए गीत ‘मैं तुरपेया’ के जारी होने की सूचना दी थी जिसके साथ उन्होंने एक नया पोस्टर जारी किया था। आज इस फिल्म का गीत जारी हो गया है। इसे सुनने के बाद ही हम यह कह रहे हैं कि ‘भारत’ का संगीत कर्णप्रिय और दिलकश है। गीत को सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। गाना शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा- ‘मैं तुर पेया घर से दूर’ गाने को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। प्रशंसक इस गीत को चार्टबस्टर बता रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- फनटास्टिक सॉन्ग। लोग फिल्म को भी ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। गाना सुनकर मजा आ गया, शानदार, बेहतरीन, नाइस, मस्त सॉन्ग है जैसे कमेंट मिल रहे हैं। फिल्म के बाकी गानों को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गाने को सुखविंदर सिंह, विशाल और शेखर ने गाया है। गीत के बोलों को इरशाद कामिल ने लियाा है और इस गीत में सलमान खान के साथ नोरा फतेही भी नजर आई हैं। अतुल अग्निहोत्री, सलमान खान और भूषण कुमार निर्मित यह फिल्म दक्षिण कोरियन फिल्म ‘एन ओड टू माई फादर’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक हैं। इस फिल्म के अधिकार अतुल अग्निहोत्री ने ‘बॉडीगार्ड’ की सफलता के बाद ही खरीद लिए थे। लेकिन उसे परदे पर उतारने का समय अब आया है। फिल्म में सलमान 18 से 70 वर्ष तक की उम्र के व्यक्ति का किरदार निभाते दिखाई देंगे। सलमान के किरदार का नाम भारत है. उनकी 71 साल की जर्नी को दिखाया जाएगा। सलमान खान की मसाला फिल्म में एक्शन, रोमांस, रोमांच, देशप्रेम, कॉमेडी का फ्लेवर मौजूद है।

Salman Khan,katrina kaif,turpeya,turpeya song release,bharat new song,salman khan new movie,salman khan news,katrina kaif new movie,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,सलमान खान भारत का नया गाना रिलीज,मैं तुरपेया,कैटरिना कैफ,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

बता दें कि फिल्म में सलमान-कैटरीना के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे सितारों ने काम किया है। ‘भारत’ के लिए प्रियंका चोपड़ा को अप्रोच किया गया था, लेकिन प्रियंका ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया। इसके बाद इस फिल्म में कैटरीना कैफ की एंट्री हो गई। लेखक निर्देशक अली अब्बास जफर को अपनी इस फिल्म की सफलता का पूरा भरोसा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com