‘कंचना-2’ के हिन्दी रीमेक में अक्षय के साथ नजर आ सकती हैं कैटरीना कैफ

By: Geeta Thu, 28 Feb 2019 1:15:22

‘कंचना-2’ के हिन्दी रीमेक में अक्षय के साथ नजर आ सकती हैं कैटरीना कैफ

इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) के साथ ‘भारत (Bharat)’ को पूरा करने में लगी हुई कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को लेकर समाचार आ रहे हैं कि वे 12 साल बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म ‘कंचना-2 (Kanchana 2)’ के हिन्दी रीमेक (Kanchana 2 Hindi) में नजर आ सकती हैं। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) की ‘स्ट्रीट डांसर-3 (Stree Dancer 3)’ छोडऩे के बाद अभी तक कोई नई फिल्म साइन नहीं की है। हालांकि उन्हें अन्य कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने किसी के भी बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

katrina kaif,Salman Khan,bharat,Akshay Kumar,kanchana 2,kanchana 2 hindi,remo dsouza,street dancer 3,bharat,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कैटरिना कैफ,सलमान खान,अक्षय कुमार,कंचना-2,कंचना-2 हिंदी में,भारत,रेमो डिसूजा,स्ट्रीट डांसर-3,कैटरिना कैफ की खबरे हिंदी में,सलमान खान की खबरे हिंदी में,अक्षय कुमार की खबरे हिंदी में,बॉलीवुड,बॉलीवुड की खबरे हिंदी में

बॉलीवुड के गलियारों में अब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को लेकर एक फिल्म की चर्चा हो रही है वह है दक्षिण भारत की सुपर हिट फिल्म ‘कंचना-2 (Kanchana 2)’ की रीमेक है। मूल रूप से तमिल भाषा में बनी ‘कंचना’ सीरीज के दूसरे भाग को हिन्दी में रीमेक किया जा रहा है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कंचना-2 (Kanchana 2) की पटकथा बहुत पसन्द आई है, जिसके चलते इसे हिन्दी में रीमेक किया जा रहा है। तमिल भाषा में बनी इस फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है, जिन्होंने इसमें मुख्य भूमिका भी निभाई थी। हिन्दी रीमेक को भी राघव लॉरेंस ही निर्देशित करने जा रहे हैं।

katrina kaif,Salman Khan,bharat,Akshay Kumar,kanchana 2,kanchana 2 hindi,remo dsouza,street dancer 3,bharat,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कैटरिना कैफ,सलमान खान,अक्षय कुमार,कंचना-2,कंचना-2 हिंदी में,भारत,रेमो डिसूजा,स्ट्रीट डांसर-3,कैटरिना कैफ की खबरे हिंदी में,सलमान खान की खबरे हिंदी में,अक्षय कुमार की खबरे हिंदी में,बॉलीवुड,बॉलीवुड की खबरे हिंदी में

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले हैं और कैटरीना कैफ को महत्त्वपूर्ण किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया गया है। हालांकि अभी तक कैटरीना कैफ ने इस फिल्म के बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है और ना ही राघव लॉरेंस ने इसे लेकर कोई बयान जारी किया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि कैटरीना कैफ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ यशराज फिल्म्स की ‘पृथ्वीराज चौहान’ में काम करना चाहती हैं। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) अभिनीत ‘भारत (Bharat)’ को पूरा करने में जुटी हुई हैं। इस फिल्म का प्रदर्शन इस वर्ष ईद के मौके पर 5 जून को होने की सम्भावना है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com