2रे दिन बढ़ेगा ‘भारत’ का कारोबार, ओपनिंग 25 करोड़, क्रिकेट का रहेगा दबदबा

By: Geeta Fri, 31 May 2019 4:02:11

2रे दिन बढ़ेगा ‘भारत’ का कारोबार, ओपनिंग 25 करोड़, क्रिकेट का रहेगा दबदबा

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भारत’ का प्रदर्शन 5 जून को होने जा रहा है। इस फिल्म के सामने जहाँ हॉलीवुड की फिल्म ‘एक्समैन डार्क फिनिक्स’ का प्रदर्शन हो रहा है, वहीं दूसरी ओर इसी दिन विश्व कप क्रिकेट में भारत दक्षिण अफ्रीका के साथ अपना पहला मैच खेलेगा जिसके चलते सलमान खान की ‘भारत’ की ओपनिंग पर खासा असर पड़ेगा। हिन्दुस्तान में फिल्म प्रेमियों के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों की संख्या भी बहुत है। ऐसे में इस फिल्म के दोपहर 3 से रात 11 बजे तक वाले शो में दर्शकों का टोटा रहेगा। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी ट्रेड विश्लेषकों को उम्मीद है कि यह फिल्म पहले दिन बड़ी कमाई करेगी। हालांकि लाइफ बैरी डॉट कॉम का अनुमान है कि यह फिल्म पहले दिन 25 करोड़ तक का कारोबार कर सकती है।

Salman Khan,bharat,bharat box office report,salman khan new movie,katrina kaif,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,भारत की बॉक्स ऑफिस कमाई,कैटरिना कैफ

यह तय है कि क्रिकेट के चलते पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म को बड़ी ओपनिंग नहीं मिलेगी लेकिन प्रदर्शन के दूसरे दिन जरूर इसके कारोबार में 50 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखने को मिलेगा। इसकी एक वजह जहाँ क्रिकेट में भारत की जीत होगी, वहीं दूसरी ओर ईद से एक दिन पूर्व सलमान खान के प्रशंसक सिनेमाघरों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना शुरू कर देंगे। इन्हीं दो वजहों से फिल्म के 2रे दिन के कारोबार में अप्रत्याशित उछाल दिखाई देगा।

Salman Khan,bharat,bharat box office report,salman khan new movie,katrina kaif,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,भारत की बॉक्स ऑफिस कमाई,कैटरिना कैफ

जहाँ फिल्म के पहले दिन के अनुमान 25 करोड़ तक जा रहे हैं वहीं दूसरे दिन फिल्म के कारोबारी आंकड़ों के 40 करोड़ तक पहुँचने की सम्भावना है। ऐसे में यह भी तय है कि यह फिल्म अपने 5 दिन लम्बे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 140 करोड़ तक का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com