ऋषि ने कहा: भारत लौटने में लगेगा वक्त, मार्च के अंत में आने की थी खबर

By: Geeta Thu, 07 Mar 2019 7:21:52

ऋषि ने कहा: भारत लौटने में लगेगा वक्त, मार्च के अंत में आने की थी खबर

बॉलीवुड के ख्यातनाम अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने उन समस्त समाचारों को झूठा साबित कर दिया है जिसमें कहा जा था कि वे मार्च माह के अन्त में भारत आ रहे हैं। गौरतलब है कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) पिछले 5 माह से अमेरिका में अपना इलाज करवा रहे हैं, जहाँ पर उनकी पत्नी नीतू कपूर भी मौजूद हैं। खबरों के मुताबिक ऋषि कपूर के पड़ोसी मधु पोपलई ने बताया कि उनकी ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से वॉट्सएप पर बात हुई थी, जिसमें अभिनेता ने बताया था कि वे तेजी से ठीक हो रहे हैं और मार्च के अंत तक मुम्बई वापस आ सकते हैं।

rishi kapoor,rishi kapoor health,rishi kapoor treatment,rishi kapoor us,ranbir kapoor,alia bhatt,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,ऋषि कपूर,रणबीर कपूर,आलिया भट्ट,अमेरिका

अभिनेता ऋषि कपूर ने इस महीने भारत लौटने की अपनी किसी भी योजना की बात को सिरे से नकार दिया है। मीडिया ने उनके लौटने के समाचारों के बाद जब अमेरिका में सम्पर्क करके उनसे स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो अभिनेता ने कहा कि उपचार के बाद वह ठीक हैं, लेकिन स्वास्थ्य सुधरने की प्रक्रिया में थोड़ा वक्त लग रहा है।

rishi kapoor,rishi kapoor health,rishi kapoor treatment,rishi kapoor us,ranbir kapoor,alia bhatt,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,ऋषि कपूर,रणबीर कपूर,आलिया भट्ट,अमेरिका

कपूर परिवार के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘ऋषि (Rishi Kapoor) घर लौटने के लिए आतुर और उत्सुक हैं। उन्हें बेटे की शादी (रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) कथित तौर पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से शादी के लिए तैयार हैं) की योजना बनानी है। इसके लिए वह दिन गिन रहे हैं।’ लेकिन अब ऋषि (Rishi Kapoor) अभी लौटने की स्थिति में नहीं हैं। उनका उपचार धीरे-धीरे चल रहा है। आशा है कि वह कुछ महीनों में घर लौटेंगे। लेकिन इस महीने के अंत में तो बिल्कुल नहीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com