‘रॉ’ का संवाद ‘बाहर निकलने के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं’ सोशल मीडिया पर अलग अंदाज में हुआ वायरल, दर्शकों ने स्वीकारा

By: Geeta Mon, 11 Mar 2019 6:54:09

‘रॉ’ का संवाद ‘बाहर निकलने के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं’ सोशल मीडिया पर अलग अंदाज में हुआ वायरल, दर्शकों ने स्वीकारा

आगामी 12 अप्रैल को एक बार फिर से दर्शकों को अपने एक्शन का जलवा दिखाने को तैयार अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म ‘रॉ’ (रोमियो अकबर वॉल्टर Romeo Akbar Walter) के एक संवाद—‘‘बाहर निकलने के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं’’ ने इतना ज्यादा लोकप्रिय हो गया है कि अब दर्शकों ने इसको अपने-अपने तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। दर्शकों ने जिस अंदाज में इस संवाद को लिया है उसे देखते हुए ऐसा महसूस हो रहा है कि इस फिल्म के दूसरे संवादों को भी जल्द ही दर्शकों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रचारित किया जाएगा।

raw,raw dialogue,romeo akbar walter dialogues,john abraham,raw dialogue viral on social media,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,रॉ,रॉ के डायलाग,रोमियो अकबर वाल्टर,रॉ के डायलाग सोशल मीडिया पर वायरल,जॉन अब्राहम,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

जब से जॉन अब्राहम (John Abraham) ने अपनी इस फिल्म में अपनाए लुक्स और ट्रेलर को जारी किया है तभी इस फिल्म के प्रति बज बनता जा रहा हे। दर्शकों में इसको लेकर खासी जिज्ञासा है। ट्रेलर के एक दृश्य में, जॉन को अपने खून से सने चेहरे के साथ सीढिय़ों से उतरते हुए दिखाया गया है, तब यह संवाद है ‘बाहर निकलने के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं’। इस संवाद को युवाओं ने अपने दैनिक संघर्ष और भविष्य के जीवन के साथ जोडक़र वायरल कर दिया है।

raw,raw dialogue,romeo akbar walter dialogues,john abraham,raw dialogue viral on social media,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,रॉ,रॉ के डायलाग,रोमियो अकबर वाल्टर,रॉ के डायलाग सोशल मीडिया पर वायरल,जॉन अब्राहम,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

कुछ सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले लोगों ने भीड़-भाड़ वाली लोकल ट्रेन में फंसने के दौरान अपने संघर्ष का वर्णन करने के लिए संवाद का इस्तेमाल किया। एक यूजर ने लिखा, ‘जब उर जीएफ आपके साथ देर रात कॉल पर है, लेकिन आप सोना चाहते हैं! एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, "जब आप एक मित्र और प्रेमी से अधिक के बीच के क्षेत्र में हों।’ सिर्फ इस संवाद से नहीं, रॉ के एक अन्य वन-लाइनर ने इंटरनेट की फंतासी को भी पकड़ लिया, ‘जिन्दगी के साथ मतलबी समझने के लिए शुक्रिया’ (मुझे जीवन का सही अर्थ समझाने के लिए धन्यवाद)। टू माय एक्स। जबकि दूसरे ने लिखा, जब कोई कहता है, इंजीनियरिंग ले लो, हक स्कोप है।’ जॉन अब्राहम की इस फिल्म में उनके साथ जैकी श्रॉफ, मौनी रॉय और सिकन्दर खेर नजर आएंगे। पहले इस फिल्म को सुशांत सिंह राजपूत के साथ बनाया जा रहा था। इसका पहला पोस्टर उनके साथ ही जारी किया गया था। लेकिन फिल्म में देरी की वजह से उन्होंने इससे किनारा कर लिया था। यह एक जासूसी थ्रिलर है जिसमें जॉन ने भारतीय जासूस के रूप में अभिनय किया है। आगामी 12 अप्रैल को यह फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com