कैटरीना बन सकती हैं ‘83’ का हिस्सा, रणदीप हुड्डा का कपिल लुक वायरल होने से निर्माता परेशान
By: Geeta Fri, 03 May 2019 7:59:22
कबीर खान की अगली फिल्म ‘83’ को बड़ी क्रिकेट बॉयोपिक के रूप में देखा जा रहा है। इसी बीच कुछ ऐसा भी है जिसने इसके निर्माताओं को परेशान कर दिया है। दरअसल, रणदीप हुड्डा की एक फोटो कपिल देव के लुक में वायरल हो रही है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस तस्वीर में रणदीप 1983 के वल्र्ड कप को हाथ में लेकर खड़े हैं।
ज्ञातव्य है कि जब इस फिल्म को संजय पूरनसिंह निर्देशित कर रहे थे तो इसमें रणदीप कपिल का रोल निभा रहे थे। लेकिन बाद में फिल्म कबीर के पास चली गई और रणवीर सिंह को कपिल के रोल के लिए कास्ट कर लिया गया। वहीं दूसरी ओर इस बात की चर्चा है कि कैटरीना कैफ भी फिल्म 83 का हिस्सा हो सकती हैं। खबरें यह भी थी कि दीपिका पादुकोण रणवीर के अपोजिट इस फिल्म में काम करने वाली थी लेकिन अभी तक नायिका को लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है। कैटरीना ने कबीर खान के साथ पहले भी न्यूयार्क, एक था टाइगर, फैंटम जैसी फिल्मों में काम किया है।