भारत में 1700 स्क्रीन्स पर दिखेगी मोदी बॉयोपिक, दुनिया के 38 देशों में होगा प्रदर्शन

By: Geeta Thu, 04 Apr 2019 2:07:29

भारत में 1700 स्क्रीन्स पर दिखेगी मोदी बॉयोपिक, दुनिया के 38 देशों में होगा प्रदर्शन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर बनी ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ बॉयोपिक को भारत में 1700 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें 200 स्क्रीन्स दक्षिण भारत के लिए हैं और 1500 स्क्रीन्स हिन्दी भाषी क्षेत्रों के हैं। वहीं साथ ही दुनिया के 38 देशों की 600 स्क्रीन्स पर यह प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म के निर्माता और वितरक आनन्द पंडित ने इस बात की आधिकारिक घोषणा की है। कहा जा रहा है कि ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की तर्ज पर राजनेताओं और ब्यूरोक्रेट्स को यह फिल्म नहीं दिखायी जाएगी।

pm narendra modi,pm narendra modi biopic,watch pm narendra modi biopic,narendra modi biopic release date,vivek oberoi,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,नरेन्द्र मोदी बायोपिक,नरेन्द्र मोदी बायोपिक रिलीज डेट,विवेक ओबेरॉय,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

फिल्म की शूटिंग और चुनावों से ठीक पहले प्रदर्शित करने पर फिल्म के निर्माता सवालों के घेरे में आ गए हैं। इसका कारण यह है कि इसके निर्माता आनन्द पंडित पिछले 30 सालों से भाजपा से जुड़े हुए हैं। वे गुजरात भाजपा के सहसंयोजक और कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। ऐसे में उनका इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य मोदी को प्रचारित करना माना जा रहा है। इसकी प्रदर्शन तिथि को लेकर भी विवाद है। 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का दौर शुरू हो रहा है। ऐसे में इस फिल्म का प्रदर्शित होना सीधे तौर पर भाजपा को फायदा पहुँचाने वाला मसौदा है। इसे लेकर रिपलिब्कन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट सतीश गायकवाड़ ने बॉम्बे उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। उनकी याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। कांग्रेस ने फिल्म को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। डीएमके ने भी निर्वाचन आयोग से फिल्म को बैन करने की मांग की है। राज ठाकरे की मनसे ने इस फिल्म को बॉम्बे में प्रदर्शित न होने की धमकी दी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com