सुप्रीम कोर्ट पहुँची ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ बॉयोपिक, सेंसर बोर्ड ने टाली रिलीज

By: Geeta Thu, 04 Apr 2019 6:12:39

सुप्रीम कोर्ट पहुँची ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ बॉयोपिक, सेंसर बोर्ड ने टाली रिलीज

अभिनेता से निर्माता बने सुरेश ओबेराय की फिल्म ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ का विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुँच गया है। पहले इस फिल्म के प्रदर्शन को रोके जाने के लिए दिल्ली, मुंबई और इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गई थीं। हाई कोर्ट द्वारा इस फिल्म की रिलीज को टाले जाने से इनकार करने के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई 8 अप्रैल को करेगा। इस बीच सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया है और अब यह 12 अप्रैल को रिलीज हो सकती है।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले वकील अमन पंवार की ओर से सीनियर अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 2 हाई कोट्र्स ने इस फिल्म के प्रदर्शन को रोके जाने से इनकार कर दिया है। इस फिल्म के प्रदर्शित होने से चुनाव प्रभावित हो सकते हैं और यह संविधान की स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की अवधारणा के विपरीत है। जस्टिस एस ए बोबडे की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी।

इससे पहले यह खबर आई थी कि इस फिल्म को 5 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसकी रिलीज को टाल दिया है और अब यह 12 अप्रैल को रिलीज होगी। ज्ञातव्य है कि कई विपक्षी पार्टियों ने भी चुनाव आयोग से इसकी रिलीज रोके जाने की मांग की थी। उनका आरोप है कि इस फिल्म के जरिए आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com