दूसरी बार बदली ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ बॉयोपिक की प्रदर्शन तिथि, अब 12 अप्रैल को होगी प्रदर्शित

By: Geeta Thu, 04 Apr 2019 1:30:27

दूसरी बार बदली ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ बॉयोपिक की प्रदर्शन तिथि, अब 12 अप्रैल को होगी प्रदर्शित

पिछले कई दिनों से राजनीतिक पार्टियों द्वारा किए जा रहे विरोध के चलते चर्चाओं में निर्माता सुरेश ओबेराय, आनन्द पंडित और संदीप सिंह की फिल्म ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ बॉयोपिक की प्रदर्शन तिथि में दूसरी बार बदलाव किया गया है। पहले यह फिल्म अपनी तय तारीख 12 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन इसे बदल कर 5 अप्रैल कर दिया गया था। हाल ही में बॉम्बे और दिल्ली हाई कोर्ट ने इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया था जिसके बाद माना जा रहा था कि यह फिल्म 5 अप्रैल को प्रदर्शित होगी लेकिन अब बताया जा रहा है कि इस फिल्म को एक सप्ताह बाद प्रदर्शित किया जाएगा। हालांकि फिल्म निर्माताओं ने अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन आज तक ने फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा के कथन से बताया है कि फिल्म की रिलीज अगले हफ्ते तक के लिए टाल दी गई है।

फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव क्यों किया गया है इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। गौरतलब है कि कांग्रेस, डीएमके और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज का कड़ा विरोध किया था। पार्टियों का आरोप है कि इससे चुनाव में मतदाताओं पर असर पड़ेगा। कोमल नाहटा के अतिरिक्त मल्टीप्लेक्स अधिकारियों ने यह कहा है कि मोदी की बॉयोपिक का शेड्यूल 5 अप्रैल से हटा दिया गया है। फिल्म के मेकर्स अब इसे 12 अप्रैल को प्रदर्शित करने की योजना बना रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com