शुरू हुई ‘दबंग-3’, क्रिसमस पर होगा धमाका, 300 करोड़ पक्के
By: Geeta Mon, 01 Apr 2019 3:48:41
सलमान खान (Salman Khan) ने आज से अपने भाई अरबाज खान की सफल ‘दबंग (Dabangg)’ सीरीज की 3री फिल्म की शूटिंग इंदौर में शुरू कर दी है। इंदौर को इस फिल्म के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि सलमान खान (Salman Khan) के दादा कभी इस शहर में काम किया करते थे। इस बार इस सीरीज की फिल्म की कमान प्रभुदेवा (Prabhu Deva) को सौंपी गई है, जिन्होंने एक दशक पूर्व सलमान खान (Salman Khan) को लेकर ‘वांटेड’ को निर्देशित किया था।
‘दबंग-3 (Dabangg-3)’ हमेशा से चर्चाओं में रही है। इस फिल्म में इस बार दो नायिकाएँ नजर आएंगी। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इस सीरीज की सलमान खान (Salman Khan) की तरह स्थायी अदाकार हैं। दूसरी नायिका की तलाश जारी है। प्रभु देवा (Prabhu Deva) इसे 3 माह लम्बे शेड्यूल में पूरा करेंगे। दबंग-3 (Dabangg-3) इसी वर्ष क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होगी।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की सफलता को तय माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह सलमान खान की एक और 100, 200 करोड़ी फिल्म है। लेकिन कुछ विश्लेषकों का अनुमान है कि यह इस बार 300 करोड़ी फिल्म साबित होगी। प्रभु देवा का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। दबंग की पिछली दो कडिय़ों का निर्देशन अनुभव कश्यप और अरबाज खान ने किया है। इस बार फिल्म में बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सलमान खान उनके करिअर को फिर से संवारने में जुटे हैं। वे उनके साथ पिछली बार ‘रेस-3’ में नजर आए थे।
Back in our birthplace for #Dabangg3 shoot @arbaazSkhan pic.twitter.com/JO9pH1X7Rf
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 31, 2019