कश्मीर बाल कलाकार की मदद को आगे आए ‘नोटबुक’ के जहीर इकबाल

By: Geeta Sat, 02 Mar 2019 5:41:53

कश्मीर बाल कलाकार की मदद को आगे आए ‘नोटबुक’ के जहीर इकबाल

सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म नोटबुक से जहीर इकबाल डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में कश्मीरी बाल कलाकारों ने भी काम किया है, जिसमें से एक 11 वर्षीय मेहरूस अहमद भी हैं। इस बाल कलाकार के बारे में जहीर का कहना है कि वह बड़े शहर में जाकर पढऩा चाहता है। मैंने जब इस बारे में उसके पिता मंजूर अहमद से बात की तो उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार मुम्बई शिफ्ट हो सकता है लेकिन इसमें समय लग सकता है। इसलिए मैंने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया। महरूस अब दो तीन महीने तक मेरे साथ रहेंगे ताकि उनका टैलेंट बर्बाद न हो। मैं महरूस को उसी स्कूल में दाखिला दिलाना चाहता हूँ जहाँ मैंने पढ़ाई की है।

notebook,Salman Khan,zaheer iqbal,kashmiri co star,Salman Khan,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,सलमान खान,नोटबुक,जहीर इकबाल

बताया जाता है कि मेहरूस अहमद नोट बुक के सेट पर अन्य बच्चों को मैनेज करने में भी फिल्म की टीम की मदद करता था। गौरतलब है कि फिल्म नोटबुक को कश्मीर में फिल्माया गया है। इसमें दो प्रेमी फिरदौस और कबीर की प्रेम कहानी के साथ-साथ बाल कलाकारों की दमदार एक्टिंग भी देखने को मिलेगी जो इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। हाल ही में इस फिल्म का पहला गीत जारी किया गया है जिसे श्रोताओं और दर्शकों की ओर से बेहतरीन रिस्पांस मिला है। धीरे-धीरे दर्शकों के जेहन में अपने ट्रेलर से यह फिल्म छाने लगी है। उम्मीद की जा रही है कि 29 मार्च को प्रदर्शन वाले दिन नोटबुक अच्छी ओपनिंग लेने में सफल हो पाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com