इंशाअल्लाह VS सूर्यवंशी : दोनों और से शुरू हुई टकराव टालने की कोशिशें, ईद पर होगा एक का प्रदर्शन

By: Geeta Thu, 04 Apr 2019 1:18:47

इंशाअल्लाह VS सूर्यवंशी : दोनों और से शुरू हुई टकराव टालने की कोशिशें, ईद पर होगा एक का प्रदर्शन

बॉलीवुड में इन दिनों आगामी वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही दो नामचीन सितारों और निर्देशकों की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर टकराव के समाचार आम हैं। वर्ष 2020 की ईद पर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने जा रही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बनने जा रही सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ का टकराव होने जा रहा है। लेकिन अब ईद पर होने वाले इस सम्भावित टकराव को टालने की दोनों ओर से कोशिशें हो रही हैं। सुनने में आया है कि रोहित शेट्टी ‘सूर्यवंशी’ की प्रदर्शन तिथि में बदलाव कर सकते हैं।

sooryavanshi,inshallah,sooryavanshi vs inshallah,Akshay Kumar,Salman Khan,rohit shetty,sanjay leela bhansali,bharat,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,सूर्यवंशी,इंशाल्लाह,संजय लीला भंसाली,सलमान खान,भारत,ईद 2020,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म पिछले महीने फ्लोर पर गई थी और उन्होंने तुरन्त इसके लिए प्रदर्शन तिथि लॉक कर दी थी जो आगामी वर्ष ईद है, लेकिन बाद में सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ को उसी दिन प्रदर्शित करने का फैसला किया। खबरों की मानें तो रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव करने का मन बना लिया है ताकि सलमान खान (Salman Khan) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म से कोई क्लैश न हो। निर्देशक को लग रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर क्लैश से बचने में भलाई है और वह जल्द ही अपनी इस फिल्म की नई प्रदर्शन तिथि की घोषणा करेंगे।

sooryavanshi,inshallah,sooryavanshi vs inshallah,Akshay Kumar,Salman Khan,rohit shetty,sanjay leela bhansali,bharat,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,सूर्यवंशी,इंशाल्लाह,संजय लीला भंसाली,सलमान खान,भारत,ईद 2020,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

दूसरी तरफ यह कहा जा रहा है कि संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से सम्बन्धों का ध्यान रखते हुए ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ के लिए ईद का स्लॉट खाली छोडऩे की सोच रहे हैं। अक्षय ने गत वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की ‘पद्मावत’ को सोलो रिलीज दी थी और अपनी ‘पैडमैन’ को पोस्टपोन कर दिया था। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) उनसे इस क्लैश को नहीं चाहेंगे। वे अपनी फिल्म के लिए किसी दूसरे फेस्टिवल की डेट फाइनल कर सकते हैं। इसमें पेच इस बात का है कि क्या सलमान खान (Salman Khan) संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की इस बात को मानेंगे कि उनकी फिल्म ईद के मौके पर प्रदर्शित न हो।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com