‘साहो’ में नजर नहीं आएंगे सलमान खान, निर्देशक ने नकारा
By: Geeta Fri, 24 May 2019 3:13:29
पिछले दिनों बॉलीवुड गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही थी कि सलमान खान प्रभास स्टारर फिल्म ‘साहो’ में कैमियो करते नजर आएंगे। लेकिन अब इस प्रकार के समाचारों पर ‘साहो’ के निर्देशक सुजीत ने पूरी तरह से पूर्ण विराम लगा दिया है। हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में सुजीत ने कहा है कि सलमान खान ‘साहो’ में नजर नहीं आएंगे। साक्षात्कार में ‘साहो’ के डायरेक्टर सुजीत ने इस खबर को गलत बताया है कि सलमान फिल्म में कैमियो करने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अभी इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। अब फिल्म में कुछ भी जोड़ा नहीं जाएगा।
‘साहो’ 300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट से बनी है। इस फिल्म में प्रभास का जबरदस्त एक्शन अवतार नजर आएगा। फिल्म के एक्शन सींस को हॉलीवुड के जाने माने एक्शन निर्देशक केनी बैट्स ने निर्देशित किया है। यह त्रिभाषी फिल्म है जिसे तमिल, तेलुगू और हिन्दी में प्रदर्शित किया जाएगा। हिन्दी में इस फिल्म को करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन पेश करने जा रहा है जिसने हिन्दी भाषी दर्शकों को बाहुबली और बाहुबली-2 दी थी। यह भी बताया जा रहा है कि फिल्म की हिंदी डबिंग के लिए प्रभास हिंदी भी सीख रहे हैं। प्रभास के अपोजिट इस फिल्म में बॉलीवुड दीवा श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का प्रदर्शन आगामी 15 अगस्त को होने जा रहा है जहाँ पर इसका मुकाबला बाटला हाउस और मिशन मंगल से होगा।