अली फजल से पिछड़े सैफ अली खान, डिजिटल प्लेटफॉर्म के सबसे लोकप्रिय सितारे बने
By: Geeta Thu, 07 Mar 2019 6:50:39
आगामी 15 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर बतौर एकल नायक निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘मिलन टाकीज (Milan Talkies)’ में नजर आने वाले अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) डिजिटल स्पेस के सबसे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले और सबसे लोकप्रिय अदाकार बन गए हैं। इस बात की जानकारी डिजिटल एनालिटिक्स ने अपनी नई रिपोर्ट में दी है। अली फजल पिछले दिनों उस वक्त चर्चा में आए जब उन्हें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस (Bhoot Police)’ के लिए साइन किया गया।
गौरतलब है कि पहले इस फिल्म का नाम ‘तांत्रिक (Tantrik)’ था लेकिन फिर इसे बदल कर ‘भूत पुलिस (Bhoot Police)’ कर दिया गया। ऐसा पहली बार होगा जब ये दोनों कलाकार एक साथ परदे पर नजर आयेंगे। दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों ही कलाकारों ने डिजिटल स्पेस में अपने-अपने शो ‘मिर्जापुर (Mirzapur)’ और ‘सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)’ के साथ पिछले साल कामयाबी का परचम लहराया था। बड़े ब्रेंड और बड़े नाम जैसे-जैसे काफी हद तक डिजिटल होते जा रहे है, हमारे देश की डिजिटल स्पेस अब बहुत बड़ी होती जा रही है। यूएस की एक टेक्नोलॉजी आधारित कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया, जो अलग-अलग सोशल प्लैटफॉम्र्स से डेटा इकठ्ठा करके उन्हें स्कोर देने के तरीकों में बदलकर आखिर में किसी कंपनी या मशहूर सेलिब्रिटी की प्रसिद्धि का पता लगाने वाली यूएस की एक जानी-मानी कंपनी है जो बहुत सारी कंपनियों, लोगों, मशहूर हस्तियों की मदद करती है।
ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के शो ‘मिर्जापुर (Mirzapur)’ में अपनी धाँसू अदाकारी के दम पर अली ने 2018 में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त लोकप्रियता प्राप्त कर थी, जिसकी वजह से वे सैफ अली खान (Saif Ali Khan), नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को पछाडक़र सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो गए। अली फजल (Ali Fazal) अपने साथ वाले सारे कलाकारों में से सबसे कम उम्र के हैं और किसी न किसी तरह से उन सब के एक्टिंग के काम से प्रेरित हैं। इन सारे जोरदार और बड़े अदाकारों को हराकर चार्ट में सबसे ऊपर आना अली के लिए बहुत गर्व की बात है। स्कोर के मुताबिक अली (Ali Fazal) को 79 पॉइंट मिले हैं, जबकि रोनित रॉय 48 पॉइंट के साथ 2 नंबर पर, सैफ अली खान 43 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर रहे जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी को 42 पॉइंट मिले। सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि ‘मिर्जापुर’ के सबसे ज्यादा चर्चित किरदार कालीन भैय्या को निभाने वाले पंकज त्रिपाठी को सिर्फ 37 अंक प्राप्त हुए हैं।
स्कोर ट्रेंड्स इंडिया ने जो नंबर दिए हैं वो एकदम सही हैं और बहुत अच्छी तरह से रिसर्च करने के बाद निकाले गए हैं और डिजिटल एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में अभिनेताओं की बढ़ती लोकप्रियता को दिखाने के लिए यह कंपनी ये डेटा हर सप्ताह निकालती रहती है।