गीतकारों के पास शब्द नहीं, रीक्रिएट को मजबूर निर्माता, अब इसी राह पर मरजावाँ

By: Geeta Tue, 02 July 2019 2:22:46

गीतकारों के पास शब्द नहीं, रीक्रिएट को मजबूर निर्माता, अब इसी राह पर मरजावाँ

सत्यमेव जयते देने के बाद मिलाप झावेरी इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर मरजावाँ नामक फिल्म बना रहे हैं, जिसका निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार कर रहे हैं। यह फिल्म इस वर्ष 2 अक्टूबर गाँधी जयन्ती के मौके पर प्रदर्शित होगी। बॉलीवुड गीतकारों के पास शब्दों का अकाल हो गया है जिसके चलते निर्माता पुरानी फिल्मों के गीतों को रीक्रिएट कर रहे हैं। कल ही समाचार था कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म खानदानी शफाखाना (Khandaani Safakhana) में ‘शहर की लडक़ी’ को रीक्रिएट किया जा रहा है और अब सुनाई दे रहा है कि मिलाप अपनी फिल्म के लिए सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म दिल्ली-6 (Delhi-6) का गीत ‘मसकली (Masakali)’ रीक्रिएट करने जा रहे हैं।

marjaawan,sonam kapoor,abhishek bachchan,masakali,delhi 6,sonakshi sinha,entertainment,bollywood ,सोनाक्षी सिन्हा,खानदानी शफाखाना,शहर की लडक़ी,सोनम कपूर,अभिषेक बच्चन,मसकली,दिल्ली-6

रिपोट्र्स के अनुसार, 2009 में आई सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म दिल्ली 6 का हिट का गाना मसकली मरजावां में रीक्रिएट किया जाएगा। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया के अलावा रितेश देशमुख और रकुल प्रीत भी नजर आएंगे। सूत्र के मुताबिक, निर्माताओं की फिल्म मरजावां में मसकली गाने का इस्तेमाल करने की योजना है। इस गाने के मूल अधिकार सोनम कपूर, अभिषेक बच्चन और टी-सीरीज के पास हैं। फिल्म के निर्माता जब इसी तरह के गाने के बारे में सोच रहे थे, तभी उनको दिल्ली 6 के इस गाने का विचार आया। इस रोमांटिक नंबर की शूटिंग होना बाकी है।

marjaawan,sonam kapoor,abhishek bachchan,masakali,delhi 6,sonakshi sinha,entertainment,bollywood ,सोनाक्षी सिन्हा,खानदानी शफाखाना,शहर की लडक़ी,सोनम कपूर,अभिषेक बच्चन,मसकली,दिल्ली-6

फिल्म में नुसरत भरूचा का आइटम है। इस आइटम सॉन्ग का नाम है ‘पिऊं डटके’ जिसे रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने गाया है। यह गाना राजस्थानी के लोकगीत से इन्सपायर्ड है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com