अब एक सप्ताह बाद खुलेगा ‘खानदानी शफाखाना’, नया पोस्टर जारी

By: Geeta Thu, 27 June 2019 5:13:10

अब एक सप्ताह बाद खुलेगा ‘खानदानी शफाखाना’, नया पोस्टर जारी

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों सलमान खान के साथ दबंग-3 की शूटिंग करते हुए अपनी आगामी फिल्म ‘खानदानी शफाखाना (Khandaani Shafakhana)’ को सोशल मीडिया पर प्रमोट कर रही हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने इस फिल्म का एक पोस्टर जारी करते हुए जानकारी दी थी कि यह फिल्म आगामी 26 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी और आज उन्होंने फिर से एक पोस्टर जारी करते हुए यह जानकारी दी है कि ‘खानदानी शफाखाना’ 26 जुलाई के स्थान पर एक सप्ताह बाद 2 अगस्त को खुलेगा।

इस बात की जानकारी देते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘जनहित में जारी एक सूचना ‘खानदानी शफाखाना’ अब हक से खुलेगा 2 अगस्त को।’ इसमें उनके साथ वरुण शर्मा और बादशाह नजर आएंगे। लेकिन ये फिल्म इस दिन अकेले बड़े पर्दे पर दस्तक नहीं देगी। इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ भी रिलीज होगी। इस फिल्म की रिलीज डेट एक बार फिर बदल दी गई है और अब ये 2 अगस्त को रिलीज होगी।

गौरतलब है कि फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ की रिलीज डेट में कई बदलाव हो चुके हैं। पहले ये फिल्म 17 मई को रिलीज होने वाली थी जिसके बाद इसकी डेट बदलकर 12 जुलाई की गई, लेकिन ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ के साथ हो रहे क्लैश के चलते अब इसकी रिलीज डेट 2 अगस्त कर दी गई है। एकता कपूर ने कुछ वक्त पहले ही इसकी नई रिलीज डेट की जानकारी दी थी। प्रशांत सिंह इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। यह फिल्म बिहार में होने वाले ‘पकड़वा विवाह’ की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसका ट्रेलर 1 जुलाई को आएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com