ओ गॉड एक और रीक्रिएट सॉन्ग, फिर सुनाई देगा ‘शहर की लड़की’
By: Geeta Mon, 01 July 2019 2:08:49
आगामी 2 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि में दो बार बदलाव किया जा चुका है। अब इस फिल्म में बॉलीवुड के पुराने चावल सुनील शेट्टी और रवीना टंडन भी कैमियो करते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इन दोनों पर एक गीत का फिल्मांकन किया जाएगा, जो 1996 में आई इन्हीं की फिल्म का है। खानदानी शफाखाना में 90 के दशक का लोकप्रिय गीत ‘शहर की लडक़ी’ को रीक्रिएट किया जाएगा। यह गीत 1996 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘रक्षक’ का है, जो मूल रूप से सुनील शेट्टी और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था। इसी गाने को अब इस फिल्म में रीक्रिएट किया गया है जिसमें एक बार फिर से सुनील शेट्टी और रवीना टंडन भी थिरकते हुए नजर आएंगे। यह दोनों सितारे अपने इस गाने के नए वर्जन में परफॉर्म करने को लेकर काफी उत्तेजित हैं। जल्द ही दोनों इसके लिए शूटिंग भी करेंगे। बताया जा रहा है कि इस गाने में दोनों के साथ डायना पेंटी भी नजर आएंगी।
बात करें सोनाक्षी सिन्हा की तो वे इससे पहले इस वर्ष करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में नजर आ चुकी हैं। हालांकि यह फिल्म असफल रही थी, जिसके चलते उनको एक अदद हिट फिल्म की सख्त जरूरत है। इस वर्ष वे जहाँ खानदानी शफाखाना में दिखाई देंगी वहीं दिसम्बर में वे सलमान खान की फिल्म ‘दबंग-3’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में वे सलमान खान की पत्नी रज्जो के रूप में दिखाई देंगी।