लता मंगेशकर देगी भारतीय सेना को 1 करोड़ की सहायता

By: Geeta Wed, 27 Feb 2019 2:02:18

लता मंगेशकर देगी भारतीय सेना को 1 करोड़ की सहायता

पुलवामा हमले (Pulwama Terror Attack) का भारतीय वायु सेना द्वारा बदला लिए जाने के बाद जवानों की तारीफ में ‘जय हिन्द! जय हिन्द की सेना’ बोलने वाले सुर सामग्री लता मंगेशकर ने 24 अप्रैल को उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि के अवसर पर सेना के जवानों को एक करोड़ रुपए सहायता राशि के रूप में प्रदान करने की घोषणा की है। यह पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड से किसी ने सेना की मदद करने की घोषणा की है। गत वर्ष अक्षय कुमार ने पिछले साल शहीद जवानों के आश्रितों की मदद करने के लिए 'भारत के वीर' नाम से एक ऐप शुरू की थी, जिसमें देशवासी सीधे किसी जवान को चुनकर कोई भी रकम दान कर सकते हैं। यह रकम शहीद के परिवार तक पहुंचायी जाएगी। अब इस फंड को ट्रस्ट में तब्दील करके इसे इनकम टैक्स छूट के दायरे में शामिल किया गया है। वैसे भी फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे हमेशा से ही वीरगति को प्राप्त हुए जवानों की सहायता के लिए आगे आते ही रहते हैं।

लता मंगेशकर ने हाल ही में यह भी कहा था कि पिछले दिनों उनके जन्मदिन पर उन्होंने लोगों से अपील भी की थी कि वह उन्हें उपहार और फूल भेजने के बजाय उन रूपयों को जवानों को दे दें। लोगों ने उनकी इस अपील को सकारात्मक तौर पर लिया। आज भी वह उनसे यही अपील कर रही हैं। देश के कई लोग सेना की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने भी उनकी ओर से एक छोटा सा प्रयत्न किया है।

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरा देश दुखी और आक्रोश में था। लता जी भी बहुत दुखी हो गई थी। उन्होंने उनके सोशल मीडिया के माध्यम से वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने लिखा था कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले कि वह कड़ी निंदा करती हैं। इस हमले में जो जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com