विवादों में घिरी ‘खानदानी सफाखाना’, टी-सीरीज और भूषण को मिला लीगल नोटिस

By: Geeta Fri, 01 Mar 2019 2:15:50

विवादों में घिरी ‘खानदानी सफाखाना’, टी-सीरीज और भूषण को मिला लीगल नोटिस

पिछले महीने से टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्म ‘खानदानी सफाखाना’ को पंजाब में शूट कर रहे हैं। इस फिल्म में अन्नू कपूर और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की जोड़ी नजर आएगी। भूषण कुमार की यह फिल्म अब विवादों के घेरे में आ गई है। ‘खानदानी सफाखाना’ पर फिल्म ‘भाग मोहब्बत’ के निर्माता अमिताभ पराशर ने चोरी का आरोप लगाया है। आरोप लगाने के साथ ही उन्होंने टी सीरीज कम्पनी, भूषण कुमार, कम्पनी की वाइस प्रेसिडेंट अंजलि भूषण और कंसल्टेंट मुकेश देसाई को लीगल नोटिस भेजा है। इसके साथ ही अमिताभ पराशर ने फौरन प्रभाव से ‘खानदानी सफाखाना’ के निर्माण को रोकने की मांग की है।

अपने आरोप के बारे में बात करते हुए अमिताभ पराशर बताते हैं कि, ‘31 अगस्त 2018 को मैं टी सीरीज के कंसल्टेंट मुकेश देसाई से मिला था और अपनी फिल्म का आइडिया उनसे शेयर किया था। कम्पनी से मैं फाइनेंस की सहायता चाहता था। मेरी कहानी का वही जिस्ट था जिस थीम पर अब ये लोग ‘खानदानी सफाखाना’ को शूट कर रहे हैं।’ अमिताभ पराशर का आरोप है कि टी सीरीज ने न सिर्फ उनकी फिल्म ‘भाग मोहब्बत’ का आइडिया, बल्कि उसका कॉन्सेप्ट भी चुराया है। इसके साथ ही उनका कहना है कि टी सीरीज कम्पनी की वाइस प्रेसिडेंट अंजलि भूषण ने मुझसे ‘भाग मोहब्बत’ की स्क्रिप्ट डिमांड की। मैंने उन्हें अप्रैल 2018 में मेल कर दिया था और उनसे फॉलो अप लेता रहा। अब 31 जनवरी 2019 को मुझे पता चला कि उस पर तो फिल्म शूट हो रही है। शिल्पा दासगुप्ता उसकी निर्देशक हैं। सेम आइडिया पर फिल्म बनाने को लेकर उस लोगों ने मुझे बताना भी मुनासिब नहीं समझा। इसके चलते मुझे कानूनी कदम उठाने पड़ रहे हैं। इसके एवज में उन्होंने कम्पनी से पांच करोड़ रुपए बतौर हर्जाना भी मांगा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com