जारी है ‘केसरी’ के कारोबार में गिरावट, मंगलवार को सोमवार से कम हुई कमाई, गुरुवार को होंगे 100 करोड़!
By: Geeta Wed, 27 Mar 2019 2:42:13
करण जौहर (Karan Johar) निर्मित और अनुराग सिंह निर्देशित व अक्षय कुमार (Akshay Kumar) परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अभिनीत फिल्म ‘केसरी (Kesari)’ के कारोबार में सोमवार से आई गिरावट लगातार जारी है। सोमवार जहाँ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.25 करोड़ का कारोबार किया था, वहीं मंगलवार को इस फिल्म ने 7 करोड़ का कारोबार किया। इस तरह से अपने प्रदर्शन के छह दिनों में ‘केसरी’ ने स्वयं को 93 करोड़ तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। ‘केसरी’ इस वर्ष की सबसे ज्यादा वीकेंड ग्रॉसर फिल्म बन चुकी है।
‘केसरी’ ने पहले वीकेंड के आखिरी दिन रविवार को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए स्वयं को 100 करोड़ के नजदीक पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर ली । ‘केसरी’ ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 21.51 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं की कमाई को 78.07 करोड़ तक पहुंचा लिया था। लाइफ बैरी डॉट कॉम के विश्लेषक राजेश कुमार भगताणी के अनुसार यह फिल्म प्रदर्शन के आठवें दिन अर्थात् गुरुवार को स्वयं को 100 करोड़ी क्लब में शामिल करवाने में सफल हो जाएगी।
आइए डालते हैं ‘केसरी’ के 6 दिनों के आंकड़ों पर एक नजर—
गुरुवार 21 मार्च—21.06 करोड़
शुक्रवार 22 मार्च—16.75 करोड़
शनिवार 23 मार्च—18.75 करोड़
रविवार 24 मार्च—21.51 करोड़ रुपये
सोमवार 25 मार्च—8.25 करोड़ रुपये
मंगलवार—26 मार्च—7 करोड़
कुल कमाई 93.35 करोड़
#Kesari slows on Tue... North circuits continue to score and contribute to the total... Should cross ₹ 100 cr today/tomorrow... Thu 21.06 cr, Fri 16.75 cr, Sat 18.75 cr, Sun 21.51 cr, Mon 8.25 cr, Tue 7.17 cr. Total: ₹ 93.49 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 27, 2019
सोमवार से गुरुवार का समय वर्किंग डेज में आता है जिसके चलते फिल्म के कारोबार में गिरावट आना सामान्य बात है। लेकिन जिस तरह से ‘केसरी’ की हाइप थी उसे देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म इन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छे आंकड़े दर्ज करवाने में सफल होगी। सोमवार के कारोबार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि मंगलवार से गुरुवार तक यह फिल्म लगभग 18 करोड़ का कारोबार और करने में कामयाब हो जाएगी। इन अनुमानों के साथ यह तय है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म गुरुवार को 100 करोड़ी हो जाएगी।