‘लुका छुपी’ की कमाई को खा गई कैप्टन मार्वल, दूसरे शुक्रवार को आई गिरावट

By: Geeta Sat, 09 Mar 2019 4:34:18

‘लुका छुपी’ की कमाई को खा गई कैप्टन मार्वल, दूसरे शुक्रवार को आई गिरावट

कार्तिक आर्यन (kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर निर्माता दिनेश विजन (Dinesh Vijan) की फिल्म ‘लुका छुपी (Luka Chuppi)’ ने अपने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के आंकड़े को पार करने में सफलता प्राप्त कर ली थी। जिस अंदाज में यह फिल्म कमाई कर रही थी उसे देखकर महसूस हो रहा था कि यह फिल्म आसानी से दूसरे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ के आंकड़े को छूने में कामयाब हो जाएगी लेकिन शुक्रवार को प्रदर्शित हुई हॉलीवुड फिल्म ‘कैप्टन मार्वल (Captain Marvel)’ ने इसकी कमाई में जबरदस्त व्यवधान डाला जिसके चलते इसके कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को ‘लुका छुपी’ ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3.04 करोड़ का कारोबार किया। इस तरह से अब इसने अपनी कमाई 56.74 करोड़ कर ली है। निर्माता दिनेश विजन की फिल्म ‘लुका छुपी’ ने गुरुवार को 4.07 करोड़ का कारोबार किया था। गुरुवार को तरण आदर्श ने बताया था कि बुधवार को इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 4.60 करोड़ रुपये की कमाई की। 7 दिन के सफर में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 53.67 करोड़ का कारोबर कर चुकी थी। अगर फिल्म के सभी दिनों के आंकड़ों की बात की जाए तो वो इस प्रकार हैं—

kartik aaryan,kriti sanon,luka chuppi,luka chuppi box office report,captain marvel,hollywood movie captain marvel,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कार्तिक आर्यन,कृति सेनन,लुका छुपी,लुका छुपी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट,कप्तान मार्वल,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

शुक्रवार—8.01 करोड़ रुपये
शनिवार—10.08 करोड़ रुपये
रविवार—14.04 करोड़ रुपये
सोमवार—7.90 करोड़ रुपये
मंगलवार—5.04 करोड़ रुपये
बुधवार—4.60 करोड़ रुपये
गुरुवार—4.07 करोड़
कुल कारोबार—53.67 करोड़

kartik aaryan,kriti sanon,luka chuppi,luka chuppi box office report,captain marvel,hollywood movie captain marvel,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कार्तिक आर्यन,कृति सेनन,लुका छुपी,लुका छुपी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट,कप्तान मार्वल,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

फिल्म के आंकड़ों को देखने पर पता चलता है कि वीकडेज में भी इसकी कमाई में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं आई है। पूरे सप्ताह फिल्म मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर खड़ी रही है। इसको देखते हुए स्पष्ट झलक रहा है फिल्म दूसरे वीकेंड में भी शानदार आंकड़े दर्ज कराएगी। जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ‘लुका छुपी’ की केवल 6 दिनों की ही कमाई को देखकर यह ऐलान कर दिया है कि यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com