आयुष्मान, राजकुमार को पीछे छोड़ कार्तिक आर्यन ने हथियाई ‘भुल भुलैय्या-2’

By: Geeta Tue, 02 July 2019 11:09:31

आयुष्मान, राजकुमार को पीछे छोड़ कार्तिक आर्यन ने हथियाई ‘भुल भुलैय्या-2’

हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) ने वर्ष 2008 में आई अपनी फिल्म दोस्ताना (Dostana Sequel) के सीक्वल की घोषणा करते हुए कहा था कि इसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) एक साथ नजर आएंगे। अभी इस बात को गुजरे 2 दिन भी नहीं हुए कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपने सीनियर युवा बिग्रेड के सितारों—राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को पीछे छोड़ते हुए एक और हिट फिल्म के सीक्वल को अपने नाम करने में सफलता प्राप्त कर ली है। बीते सोमवार को ही इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आजकल-2 (Love AajKal 2)’ को पूरा करने वाले कार्तिक आर्यन सभी निर्देशकों की पहली पसंद बन गए हैं। सारा अली खान संग लव आजकल 2 (Love AajKal 2) और पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh) की रिलीज से पहले ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की झोली में एक और बड़ी फिल्म आ गई है।

kartik aaryan,bhool bhulaiyaa 2,rajkummar rao,ayushmann khurrana,love aajkal 2,pati patni aur woh,kartik aayan news,kartik aaryan new movie,entertainment,bollywood ,कार्तिक आर्यन,भूल भुलैया,राजकुमार राव,आयुष्मान खुराना,भुल भुलैय्या-2

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया के सीक्वल में लीड रोल करते नजर आ सकते हैं। भूल भुलैया को लेकर कार्तिक आर्यन से बात हो रही है। इस फिल्म की पटकथा फरहाद सामजी ने लिखी है जो इस वक्त अक्षय कुमार को लेकर हाउसफुल-4 (Housefull 4) का निर्देशन कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने हाल ही में भूल भुलैया के मेकर्स से बात की है और उन्हें फिल्म का आइडिया काफी पसंद आया है, अगर सब कुछ ठीक रहा तो कार्तिक आर्यन जल्द ही भूल भुलैया में काम करते नजर आ सकते है।

kartik aaryan,bhool bhulaiyaa 2,rajkummar rao,ayushmann khurrana,love aajkal 2,pati patni aur woh,kartik aayan news,kartik aaryan new movie,entertainment,bollywood ,कार्तिक आर्यन,भूल भुलैया,राजकुमार राव,आयुष्मान खुराना,भुल भुलैय्या-2

गौरतलब है कि इस फिल्म के सीक्वल के लिए पहले राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के नामों का जिक्र चल रहा था, लेकिन निर्माताओं को पटकथा पढऩे के बाद ऐसा महसूस हुआ कि इसमें नवयुवक की आवश्यकता है जो उम्र में 25 वर्ष से अधिक का न हो, ऐसे में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) पर भरोसा जताया जा रहा है और सम्भवत: आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com