करण जौहर की घोषणा ‘दोस्ताना-2’ में जाह्नवी के साथ कार्तिक आर्यन और हमारी राय में राजकुमार राव
By: Geeta Thu, 27 June 2019 4:48:59
करण जौहर ने कल कहा था कि वे 27 जून को एक अहम् घोषणा करेंगे और उन्होंने इस का संकेत भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दे दिया था। इस संकेत से यह स्पष्ट था वे कि वर्ष 2008 में आई तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दोस्ताना’ का सीक्वल घोषित करने जा रहे हैं। आज 27 जून को उन्होंने ऐसा ही किया है। इस सीक्वल में जाह्नवी कपूर और कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2008 में अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और जॉन अब्राहम को लीड रोल में लेकर ‘दोस्ताना’ फिल्म बनाई गई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके बाद से ही फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं थी। निर्देशक तरुण मनसुखानी ने कई बार स्क्रिप्ट लिखी और निर्माता करण जौहर को दिखाई, लेकिन करण को पसंद नहीं आई। इस वजह से फिल्म शुरू ही नहीं हो पाई।
IT'S OFFICIAL... Karan Johar announces the lead cast of #Dostana2: Kartik Aaryan and Janhvi Kapoor... A newcomer will join the two actors to complete the rom-com... Directed by Collin D’Cunha... Written by Navjot Gulati, Sumit Aroraa, Rishabh Sharma and Collin D’Cunha. pic.twitter.com/cDSVPg3jQI
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2019
27 जून को करण जौहर ने फिल्म का सीक्वल ‘दोस्ताना 2’ नाम से बनाने की घोषणा की है। इस फिल्म का निर्देशन कॉलिन डीकन्हा करेंगे। तरुण मनसुखानी को करण जौहर ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। फिल्म में तीन कलाकार लीड रोल में होंगे जिसमें से दो फाइनल हो गए हैं। कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर इस फिल्म में लीड रोल अदा करेंगे। एक कलाकार का चयन होना बाकी है। कार्तिक की यह लंबी छलांग है। वे बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म करने जा रहे हैं। यह उनकी बड़ी उपलब्धि है। जाह्नवी को बॉलीवुड में पेश करने वाले करण ने एक बार फिर साइन किया है।
दोस्ताना-2 का हिस्सा हो सकते हैं राजकुमार राव
गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर ‘स्त्री’ देने वाले राजकुमार राव को करण जौहर ने अपने बैनर की तीन फिल्मों के लिए एक साथ साइन किया है। कहा जा रहा है कि उन्हें इसके बदले में 24 करोड़ की राशि प्रदान की गई है। राजकुमार राव इन दिनों दिनेश विजान की फिल्म ‘रूह अफ्जा’ की शूटिंग कर रहे हैं। करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘दोस्ताना-2’ की घोषणा की है। उन्होंने दो सितारों का चयन कर लिया है तीसरा की तलाश जारी है।
लाइफ बैरी डॉट कॉम का अनुमान है इस फिल्म के तीसरे सितारे के रूप में करण जौहर राजकुमार राव को साइन कर सकते हैं। पिछले दिनों करण जौहर ने राजकुमार राव के साथ कुछ फिल्मों की पटकथाओं पर बातचीत की है, जिनमें उनकी ‘दोस्ताना-2’ शामिल है। ऐसे में इस बात की उम्मीदें ज्यादा है कि राजकुमार राव दोस्ताना-2 में नजर आ सकते हैं।