कपड़ो को लेकर ट्रोल हुई करीना तो एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में दिया यह जवाब

By: Geeta Sun, 17 Mar 2019 1:08:34

कपड़ो को लेकर ट्रोल हुई करीना तो एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में दिया यह जवाब

दबंग-3 (Dabangg 3)का निर्माण करने जा रहे अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan) इन दिनों अपने शो ‘पिंच बाय अरबाज (Pinch By Arbaaz)’ को लेकर काफी सुर्खियाँ बटोर रहे हैं। इस शो में बॉलीवुड के सितारे शिरकत करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में इस शो में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) नजर आईं, जिन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके बारे में लिखी जा रही बातों को पढ़ा और उनमें से कुछेक का जवाब भी दिया। करीना यूं तो सोशल मीडिया पर आधिकारिक रूप से मौजूद नहीं है लेकिन उन्होंने दावा किया कि वे सोशल मीडिया पर हर किसी की जानकारी रखती हैं। करीना ने एक ट्वीट पढ़ा जिसमें लिखा था जितने अमीर लोग, उतने कम कपड़े (Kareena Kapoor Troll)।

Kareena Kapoor,arbaaz khan,Kareena Kapoor Khan,social media,kareena kapoor troll,pinch by arbaaz,bollywood,bollywood gossips hindi ,करीना कपूर,करीना कपूर खान,सोशल मीडिया,अरबाज खान,करीना कपूर ट्रोल,पिंच बाय अरबाज,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने मजाकिया अंदाज में इसका जवाब देते हुए कि हम लोग पैसे बचाते हैं। हम बाकी चीजों पर खर्चा करते हैं लेकिन कपड़ों पर खर्चा नहीं करते। उनके सुर में सुर मिलाते हुए अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने कहा, हाँ शायद इसी वजह से अमीर हैं।

अरबाज खान (Arbaaz Khan) के इस शो में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सबसे ज्यादा चिंता अपने बेटे तैमूर को लेकर व्यक्त की। उन्होंने कहा कि तैमूर (Taimur Ali Khan) को लेकर मीडिया में जिस तरीके का हाइप है उससे बचना चाहिए। वो महज 2 साल का है और इस हिसाब से मीडिया उसे अटेंशन देता है वो ठीक नहीं है। उसकी हर हरकत पर नजर रखना किसी भी मायने में सही नहीं है। वास्तविकता यह है कि लोग सेलेब्रिटीज की भावनाओं का ध्यान नहीं रखते हैं। हम भी आम इंसान हैं हमारे अंदर भी वहीं भावनाएँ हैं जो आप लोगों में हैं। हमें सब कुछ सहना पड़ता है।

Kareena Kapoor,arbaaz khan,Kareena Kapoor Khan,social media,kareena kapoor troll,pinch by arbaaz,bollywood,bollywood gossips hindi ,करीना कपूर,करीना कपूर खान,सोशल मीडिया,अरबाज खान,करीना कपूर ट्रोल,पिंच बाय अरबाज,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बड़े परदे को लेकर बात करें तो वह इन दिनों करण जौहर की फिल्म ‘गुड न्यूज (Good News)’ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ नजर आने की तैयारी में हैं। उनके साथ इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और किआरा आडवाणी भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग जारी है और इसका आगामी 6 सितम्बर को प्रदर्शन होने जा रहा है। इसके अतिरिक्त करीना कपूर खान के पास करण जौहर (Karan Johar) की ही एक और फिल्म ‘तख्त (Takht)’ है। मुगलकाल पर आधारित इस फिल्म में सितारों की बड़ी फौज शामिल है। इस फिल्म में करीना कपूर खान के अतिरिक्त आलिया भट्ट (Alia Bhatt), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) नजर आएंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com