करणवीर बोहरा ने बनाया ‘डर’ का अनाधिकृत रीमेक, जूही चावला करेंगी कैमियो

By: Geeta Sun, 26 May 2019 12:52:29

करणवीर बोहरा ने बनाया ‘डर’ का अनाधिकृत रीमेक, जूही चावला करेंगी कैमियो

छोटे परदे के सबसे चर्चित अभिनेता करणवीर बोहरा ने अपने होम प्रोडक्शन में फिल्म ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ का निर्माण किया है। करणवीर बोहरा ने छोटे परदे के कमोबेश सभी जोनर के कार्यक्रमों में काम किया है। यहाँ तक कि वे सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुके हैं। अब उन्होंने बड़े परदे पर प्रवेश किया है इसके लिए उन्होंने स्वयं ही निर्माता बनना पसन्द किया और शाहरुख खान और सन्नी देओल अभिनीत और यश चोपड़ा निर्देशित ‘डर’ को ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ के नाम से रीमेक कर डाला। हालांकि इस फिल्म के रीमेक होने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। साथ ही यह भी नहीं बताया गया है कि ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ ‘डर’ का रीमेक है।

खबर है कि करणवीर की फिल्म ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ की कहानी शाहरुख खान और सनी देओल की फिल्म ‘डर’ से बहुत ज्यादा मिलती-जुलती है। प्यार की खातिर मर-मिटने का वही जुनून और पागलपन का अंदाज ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ में भी दिखाई देगा। हालांकि ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ की कहानी ‘डर’ का आधिकारिक रीमेक नहीं है, लेकिन सूत्र बताते हैं, फिल्म देखने के बाद हर किसी को ‘डर’ के दृश्य जरूर याद आएंगे।

हाल ही में इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया है जो काफी दिलचस्प है। इस पोस्टर में करणवीर का लुक बता रहा है कि उनका किरदार कैसा होगा। अपनी फिल्म के बारे में करणवीर का कहना है कि फिल्म एक ऐसे आशिक की कहानी है, जो एक लडक़ी की खूबसूरती में पागल हो जाता है। इस फिल्म के शीर्षक को लेकर उनका कहना था कि ‘हम लोग इस फिल्म के लिए सबसे बेहतरीन टाइटल की तलाश कर रहे थे, जो फिल्म की कहानी और उसके किरदार के पागलपन को बया करे और मनाली में शूटिंग के दौरान हमने यह गाना रेडियो पर सुना और फिर हमें ऐसा लगा कि हमारी फिल्म के लिए इससे अच्छा टाइटल हो ही नहीं सकता।’ इस फिल्म का शीर्षक चेतन आनन्द निर्देशित और राजकुमार, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना, हेमा मालिनी और प्रिया राजवंश अभिनीत फिल्म ‘कुदरत’ के लोकप्रिय गीत ‘हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना’ से लिया गया है।

फिल्म में करणवीर के साथ प्रिया बनर्जी, समीर कोचर और महेश बलराज अहम् भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को ललित मोहन ने निर्देशित किया है। फिल्म 28 जून 2019 को प्रदर्शित हो रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com