कंगना के साथ फिर काम करने की ख्वाहिश रखते हैं करण जौहर, एक-दूसरे की टांग खींचने से चूकते नहीं
By: Geeta Mon, 08 Apr 2019 4:52:35
करण जौहर ने अपने हालिया दिए बयान में कहा है कि वे कंगना रनौत के साथ एक बार फिर से काम करना चाहते हैं। हालांकि यह दोनों बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को लेकर एक दूसरे की टांग खींचने में चूकते नहीं हैं। इतना सब कुछ होने के बाद भी करण जौहर ने कहा है कि कंगना रनौत मौजूदा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं और यदि मुझे भविष्य में उनके साथ काम करने का मौका मिलता है तो मैं जरूर करना चाहूँगा। गौरतलब है कि करण जौहर कंगना रनौत को लेकर ‘उंगली’ नामक फिल्म का निर्माण कर चुके हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म असफल हो गई थी।
उल्लेखनीय है कि करण के ही चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में कंगना एक बार शिरकत करने पहुंची थीं जहां उन्होंने करण को नेपोटिज्म फैलाने के मुद्दे पर घेरा था। उनका कहना था कि करण जैसे निर्देशकों की वजह से बॉलीवुड में नया और फ्रेश टैलेंट जगह नहीं बना पाता है। इसके बाद से दोनों में इस मुद्दे पर खींचतान का सिलसिला चल पड़ा। प्रोफेश्नल फ्रंट की बात करें तो करण जौहर इन दिनों अपनी फिल्म ‘कलंक’ को प्रमोट करने में लगे हुए हैं। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है। वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत इन दिनों ‘मेंटल है क्या’ और ‘पंगा’ की शूटिंग कर रही हैं।