‘कलंक’ पर लगा ‘कलंक’ अब क्या कहेंगे करण

By: Geeta Thu, 14 Mar 2019 12:29:11

‘कलंक’ पर लगा ‘कलंक’ अब क्या कहेंगे करण

करण जौहर (Karan Johar) निर्मित और अभिषेक बर्मन निर्देशित ‘कलंक (Kalank)’ के टीजर ने इंटरनेट की दुनिया में धूम मचा दी है। सोशल मीडिया पर इसे रौंगटे खड़े कर देने वाला बताया जा रहा है। टीजर जारी होने के बाद दर्शकों की जिज्ञासा इस फिल्म को लेकर जबरदस्त हाई हो गई है। टीजर को मिली प्रतिक्रिया ने इस फिल्म के बड़ी सफलता हासिल करने के संकेत दे दिए हैं। लेकिन इन्हीं के साथ अब इस फिल्म पर कई तरह के आरोप भी लग रहे हैं।

karan johar,kalank,varun dhawan,sonakshi sinha,alia bhatt,sanjay dutt,madhuri dixit bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,करण जौहर,कलंक,वरुण धवन,संजय दत्त,सोनाक्षी सिन्हा,आलिया भट्ट,माधुरी दीक्षित,आदित्य रॉय कपूर,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

‘कलंक’ पर दो आरोप लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा है कि इस फिल्म के जारी किए पोस्टर अनुपम खेर निर्देशित फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ के पोस्टर की कॉपी हैं। इस फिल्म में अनिल कपूर, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन के साथ वहीदा रहमान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। पोस्टर कॉपी के आरोप के साथ ही अब इस फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक को लेकर हेराफेरी का आरोप लग रहा है। ‘कलंक’ का बैकग्राउण्ड म्यूजिक बहुत दमदार है। टीजर में बैकग्राउंड म्यूजिक विजुअल्स को पूरा सपोर्ट करता है। साथ ही टीजर में दिखाए गए दो संवाद ही दर्शकों को झकझोर देते हैं।

karan johar,kalank,varun dhawan,sonakshi sinha,alia bhatt,sanjay dutt,madhuri dixit bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,करण जौहर,कलंक,वरुण धवन,संजय दत्त,सोनाक्षी सिन्हा,आलिया भट्ट,माधुरी दीक्षित,आदित्य रॉय कपूर,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

कहा जा रहा है कि जिस बैकग्राउंड म्यूजिक की तारीफ हो रही है उसे लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि ये मशहूर अमेरिकन टीवी शो ‘द फ्लैश’ से कॉपी किया गया है। ‘द फ्लैश’ के म्यूजिक में हेरफेर कर उसे कलंक में इस्तेमाल किया गया है।

करण जौहर की फिल्म में एक अमेरिकन टीवी शो का थीम बैकग्राउंड म्यूजिक कॉपी किया गया है या नहीं, मेकर्स की तरफ से बैक ग्राउंड स्कोर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com