करण जौहर ने लिया राजकुमार राव को साथ, 3 फिल्मों का करेंगे निर्माण
By: Geeta Sat, 30 Mar 2019 4:12:35
करण जौहर (Karan Johar) का बैनर धर्मा प्रोडक्शन बॉलीवुड का सबसे बड़ा बैनर है जो साल भर में लगभग 10-12 फिल्मों का निर्माण करता है। हाल ही में उनके बैनर की फिल्म ‘केसरी (Kesari)’ का प्रदर्शन हुआ है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अभिनीत इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है लेकिन इस फिल्म को लेकर अब कहा जा रहा है कि यह 150 करोड़ तक ही पहुँच सकती है। पहले इसके 200 करोड़ की चर्चा हो रही थी।
बड़े सितारों के साथ भव्य फिल्मों का निर्माण कर रहे और कर चुके करण जौहर को अब छोटे और मध्यम बजट की फिल्मों की सफलता ने आकर्षित कर लिया है। जिसके चलते उन्होंने इस तरह की फिल्मों के सुपर सितारे राजकुमार राव के साथ हाथ मिलाया। बताया जा रहा है कि उन्होंने राजकुमार राव को अपने बैनर की 3 फिल्मों के लिए साइन किया है। बॉलीवुड में इन दिनों हिन्दी हार्टलैंड की कहानियों का चलन है। यही वजह है कि अक्सर एनआरआई बैकड्रॉप को ध्यान में रखकर फिल्में बनाने वाले करण जौहर ने भी उसी तरह की कहानियों की तरफ रुख किया है। इन दिनों गुंजन सक्सेना और अरुणिमा सिन्हा की बॉयोपिक के अलावा छोटे शहरों के बैकड्रॉप पर बेस्ड तीन फिल्मों का निर्माण करने वाले हैं। इस बाबत उन्होंने राजकुमार राव के साथ 24 करोड़ में तीन फिल्मों की डील की है। आमतौर पर राजकुमार राव को प्रति फिल्म चार से 6 करोड़ मिलते हैं। मगर उनकी फीस को रिवाइज करते हुए करण जौहर ने प्रति फिल्म 8 करोड़ का करार किया है।
इस तरह के जोनर की फिल्म में राजकुमार राव के अलावा कार्तिक आर्यन, पंकज त्रिपाठी, अपार शक्ति खुराना, बृजेन्द्र काला, शीबा चड्ढा और सीमा पाहवा की मांग ज्यादा है। इन सभी को साथ लेकर फिल्में बनाई जा रही हैं। निर्देशकों में सबसे ज्यादा मांग अमर कौशिक की है, जिनकी पिछली फिल्म ‘स्त्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर 142 करोड़ का कारोबार किया था। ट्रेड के जानकारों ने बताया है कि एकता कपूर अपने बैनर के लिए अमर कौशिक के साथ तीन से चार फिल्मों का करार करना चाहती हैं। इस बाबत दोनों के बीच बातचीत चल रही है। वैसे अमर कौशिक खुद इन दिनों दिनेश विजन के बैनर की फिल्मों में व्यस्त हैं।