वर्ष की 2री 100 करोड़ी फिल्म बनी ‘मणिकर्णिका : झांसी की रानी’

By: Geeta Wed, 20 Feb 2019 4:39:00

वर्ष की 2री 100 करोड़ी फिल्म बनी ‘मणिकर्णिका : झांसी की रानी’

तमाम विवादों और विरोधों के बावजूद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी (Manikarnika:Jhansi ki Rani)’ ने स्वयं को 4थे वीकेंड में स्वयं को 100 करोड़ी क्लब में शामिल करवा लिया है। यह कंगना रनौत की ‘क्वीन’ के बाद दूसरी ऐसी फिल्म है जिसे उन्होंने अपने अकेले दम पर सफल बनाया है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो और कमल जैन ने मिलकर किया था। फिल्म का निर्देशन कृष और स्वयं कंगना रनौत ने किया है।

kangana ranaut,manikarnika,manikarnika 100 crores,manikarnika box office,uri,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कंगन रानौत,मणिकर्णिका,कंगना रानौत मणिकर्णिका,मणिकर्णिका 100 करोड़,उरी,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

गत 11 जनवरी को प्रदर्शित हुई निर्देशक आदित्य धर की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की ‘मणिकर्णिका : झांसी की रानी (Manikarnika:Jhansi ki Rani)’ इस वर्ष की दूसरी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के कारोबार को दर्ज करवाया है।

kangana ranaut,manikarnika,manikarnika 100 crores,manikarnika box office,uri,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कंगन रानौत,मणिकर्णिका,कंगना रानौत मणिकर्णिका,मणिकर्णिका 100 करोड़,उरी,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

25 जनवरी को प्रदर्शित हुई कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की इस फिल्म को इस आंकड़े को छूने में 24 दिन का समय लगा। इसने अपने 4थे सप्ताह के रविवार को 100 करोड़ी क्लब में प्रवेश किया। फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है, इससे कंगना काफी खुश हैं। बॉक्स ऑफिस पर मिली इस सफलता पर कंगना ने कहा है, ‘व्यावसायिक सफलता मेरे पहले निर्देशन को और भी खास बनाती है। मणिकर्णिका को लोगों ने बहुत पसंद किया है और इसने लक्ष्मीबाई की विरासत के साथ न्याय किया है, यह मेरे लिए बहुत अधिक संतुष्टिदायक है।’

kangana ranaut,manikarnika,manikarnika 100 crores,manikarnika box office,uri,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कंगन रानौत,मणिकर्णिका,कंगना रानौत मणिकर्णिका,मणिकर्णिका 100 करोड़,उरी,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

फिल्म को लेकर काफी विवाद सामने आए। पहले इस फिल्म का निर्देशन कृष कर रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने फिल्म बीच में ही छोड़ दी और उसके बाद अभिनेता सोनू सूद ने भी फिल्म पूरी होने से पहले इसे छोड़ दिया। बाद में कंगना ने निर्देशन की कमान खुद संभालते हुए फिल्म के पोस्ट प्रॉडक्शन का काम किया। एक इंटरव्यू में डायरेक्टर कृष ने इस बात का खुलासा भी किया था कि आखिर उन्होंने बीच में ही इस फिल्म को क्यों छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना का व्यवहार काफी रूखा रहता था और वह इनसिक्यॉर फील करती रहती थीं।

हालांकि, फिल्म रिलीज हुई और करीब 80 करोड़ की लागत से बनी ‘मणिकर्णिका’ अब बॉलिवुड की उन कामयाब फिल्मों में शामिल हो गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com