‘कलंक’ के ट्रेलर को मिली बंपर शुरुआत, 24 घंटे में यूट्यूब पर मिले इतने करोड़ व्यूज

By: Geeta Thu, 04 Apr 2019 4:08:03

‘कलंक’ के ट्रेलर को मिली बंपर शुरुआत, 24 घंटे में यूट्यूब पर मिले इतने करोड़ व्यूज

करण जौहर के करिअर की सबसे ज्यादा और भावनात्मक लगाव वाली महत्त्वाकांक्षी फिल्म ‘कलंक’ का ट्रेलर कल जारी किया गया था। यूट्यूब पर इस ट्रेलर को समाचार लिखे जाने तक लगभग 17,406,383 बार देखा गया है। यह करण जौहर की फिल्म के लिए खोमाश संदेश है जो यह दर्शा रहा है कि उनकी फिल्म को भी शायद प्रदर्शन के पहले दिन के बाद ही दर्शक स्वीकार कर देंगे। अभिषेक वर्मन निर्देशित कलंक पर संजय लीला भंसाली की फिल्मों को कॉपी पेस्ट करने का आरोप लगा है।

kalank,kalank trailer,karan johar,karan johar kalank,varun dhawan,sonakshi sinha,sanjay dutt,madhuri dixit,alia bhatt,aditya roy kapoor,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कलंक,कलंक ट्रेलर,करण जौहर,वरुण धवन,सोनाक्षी सिन्हा,माधुरी दीक्षित,आलिया भट्ट,आदित्य रॉय कपूर,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

करण जौहर ने ‘कलंक’ को बड़े भव्य स्तर पर फिल्माया है। इस फिल्म के सैट्स सितारों से ज्यादा दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं। रजवाड़ों के दौर को सिनेमाई कैनवास पर खूबसूरती के साथ उतारा गया है। ट्रेलर में संजय दत्त एक दृश्य में नजर आते हैं, जो उनकी भूमिका को बयां कर जाता है। माधुरी दीक्षित भी एक ही दृश्य में नजर आती हैं लेकिन उस वक्त बोला गया उनका संवाद—नाजायज मोहब्बत का अंजाम अक्सर तबाही होता है— बहुत भारी और फिल्म के कथानक को स्पष्ट करने वाला है। यह रूप और जफर की नाजायज मोहब्बत की दास्तां है जिसे हिन्दू मुस्लिम दंगों के बीच फिल्माया गया है। ट्रेलर में नजर आए फिल्म के सभी किरदारों के पास सशक्त और दमदार संवाद हैं। फिर चाहे वह आदित्य हों या सोनाक्षी यहाँ तक टे्रलर के अन्त में नजर आए नवान्गुत सितारे के पास भी ऐसे ही भारी संवाद हैं।

kalank,kalank trailer,karan johar,karan johar kalank,varun dhawan,sonakshi sinha,sanjay dutt,madhuri dixit,alia bhatt,aditya roy kapoor,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,कलंक,कलंक ट्रेलर,करण जौहर,वरुण धवन,सोनाक्षी सिन्हा,माधुरी दीक्षित,आलिया भट्ट,आदित्य रॉय कपूर,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

फिल्म का संगीत पक्ष सशक्त होगा इसका आभास भी होता है। ट्रेलर का अंत करण जौहर ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की तर्ज पर किया है जहाँ आलिया भट्ट वरुण धवन का हाथ थामने की कोशिश कर रही हैं। इसी के साथ अरिजीत सिंह की आवाज में ‘कलंक नहीं ये इश्क है पिया’ सुनाई देते हैं जो यह संकेत देते हैं कि यह गीत फिल्म की जान होगा। अरिजीत सिंह ने इसे डूब कर गाया होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com