कलंक का नया पोस्टर जारी, नए अंदाज में नजर आईं ‘बेगम बहार’

By: Geeta Sat, 16 Mar 2019 5:29:08

कलंक का नया पोस्टर जारी, नए अंदाज में नजर आईं ‘बेगम बहार’

धर्मा प्रोडक्शन की अभिषेक वर्मन निर्देशित ‘कलंक (Kalank)’ का निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार करना शुरू कर दिया है। टीजर जारी करने से पहले उन्होंने इस फिल्म के किरदारों को पोस्टरों के जरिये दर्शकों के साथ साझा किया और उसके बाद टीजर जारी किया।

टीजर को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया, जिसके चलते आशा की किरण जगी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के कारोबार को लेकर अभी से अनुमान लगने शुरू हो गए हैं। कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि यह फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी।
टीजर जारी करने के बाद करण जौहर (Karan Johar) ने एक बार फिर से अपनी फिल्म के सितारों को दर्शकों के सामने नए रूप में प्रस्तुत करना शुरू कर दिया है। कल उन्होंने आलिया भट्ट के जन्म दिन पर इसकी शुरूआत करते हुए आलिया भट्ट का एक नया पोस्टर जारी किया था और आज उन्होंने माधुरी दीक्षित के बेगम बहार किरदार को एक नए रूप में दर्शकों के सामने रखा है।

उन्होंने बेगम बहार के पोस्टर को जारी करते हुए लिखा है, ‘बेगम बहार हवा की तरह चलती हैं और उसकी आवाज नदी की तरह बहती है। कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में।’ माधुरी दीक्षित 21 साल बाद संजय दत्त के साथ इस फिल्म में वापसी कर रही हैं। इस फिल्म के निर्माण में करण जौहर को साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार इंडिया का सहयोग भी प्राप्त हुआ है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com