'कबीर सिंह' का ट्रेलर हुआ रिलीज, हैवी बीयर्ड लुक में नजर आए शाहिद कपूर, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Mon, 13 May 2019 2:36:05

'कबीर सिंह' का ट्रेलर हुआ रिलीज, हैवी बीयर्ड लुक में नजर आए शाहिद कपूर, देखे वीडियो

वर्ष 2017 में प्रदर्शित हुई दक्षिण भारत की ‘अर्जुन रेड्डी’ को हिन्दी में ‘कबीर सिंह’ के नाम से बनाया गया है, जिसमें शाहिद कपूर मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। वर्ष 2017 की अर्जुन रेड्डी को संदीप रेड्डी वागा ने निर्देशित किया था जो इसके हिन्दी रीमेक को भी निर्देशित कर रहे हैं। कुछ वक्त पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और शाहिद-कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ है। कबीर सिंह के ट्रेलर में शाहिद हैवी बीयर्ड लुक में नजर आ रहे हैं। ‘कबीर सिंह’ एक मेडिकल स्टूडेंट की कहानी है जो मैनेजमेंट के मुद्दों से गुस्सा है और रिलेशनशिप में फेल होने के बाद उसे शराब की लत लग जाती है। माना जा रहा है कि फिल्म में शाहिद और कियारा आडवाणी की इंटेंस लव स्टोरी होगी। कियारा से पहले शाहिद के सामने तारा सुतारिया को कास्ट किए जाने की चर्चा थी लेकिन वह करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ में व्यस्त थीं इसीलिए उनके स्थान पर किआरा आडवाणी को लिया गया। यह फिल्म इस वर्ष 21 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

kabir singh,kabir singh trailer,kabir singh trailer out,watch kabir singh trailer,shahid kapoor,kiara advani,shahid kapoor new movie,kiara advani new movie,arjun reddy hindi version kabir singh,entertainment,bollywood ,कबीर सिंह,कबीर  सिंह का ट्रेलर रिलीज,शाहिद कपूर,कियारा आडवाणी,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

शाहिद कपूर गत वर्ष दो फिल्मों ‘पद्मावत’ और ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में नजर आए थे। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘पद्मावत’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि श्रीनारायण सिंह निर्देशित ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ ने मात्र 32 करोड़ का कारोबार किया था। यह फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल सकी थी। जबकि इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और यामी गौतम ने भी मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com