कांस 2019: अभय देओल की ‘जंगल क्राई’ का ट्रेलर जारी, चक दे. . . की आई याद

By: Geeta Mon, 20 May 2019 1:35:05

कांस 2019: अभय देओल की ‘जंगल क्राई’ का ट्रेलर जारी, चक दे. . . की आई याद

अभय देओल पिछली बार शाहरुख खान स्टारर ‘जीरो’ में कैमियो करते नजर आए थे। अब वह एक नई बायोपिक में नजर आने वाले हैं। नई फिल्म ‘जंगल क्राई’ का पोस्टर और ट्रेलर कांस 2019 में लॉन्च हुआ। यह स्पोट्र्स फिल्म गांव के ऐसे नए खिलाडिय़ों के बारे में है जो रग्बी के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं और उन्हें लंदन में एक चैंपियनशिप में रग्बी खेलने का मौका मिलता है, जहाँ पर यह टीम टूर्नामेंट जीत लेती है। इस ट्रेलर को देखते हुए हमें शाहरुख खान अभिनीत ‘चक दे इंडिया’ याद आ जाती है। ट्रेलर में आपको गांव से ताल्लुक रखने वाले लडक़े दिखेंगे जिन्हें रूद्राक्ष का रोल निभा रहे अभय देओल फुटबॉल टीम के लिए सेलेक्ट करते और ट्रेनिंग देते नजर आएंगे। ये ट्रेलर वाकई में काफी प्रेरणादायक है।

‘जंगल क्राई’ भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के रुद्राक्ष जीना की बायोपिक है। वह कुछ गांव के लडक़ों को फुटबॉल सिखाने के लिए चुनते हैं। लेकिन रग्बी कोच पॉल वॉल्श के आने के बाद कहानी दिलचस्प मोड़ ले लेती है और ये फुटबॉल खिलाड़ी रग्बी प्लेयर्स बन जाते हैं। यह फिल्म असल कहानी पर आधारित है।

इस फिल्म का पोस्टर व ट्रेलर कान फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया। इसका ट्रेलर भी सोमवार को हाउस ऑफ लॉड्र्स में दिखाया जाएगा। फिल्म इस साल अगस्त-सितंबर में रिलीज हो सकती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com