‘वेदलम’ के हिन्दी रीमेक में होंगे जॉन अब्राहम, भूषण कुमार का एक और धमाका

By: Geeta Fri, 14 June 2019 2:33:44

‘वेदलम’ के हिन्दी रीमेक में होंगे जॉन अब्राहम, भूषण कुमार का एक और धमाका

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर भूषण कुमार और जॉन अब्राहम की जोड़ी ने ‘सत्यमेव जयते’ के जरिये जबरदस्त धमाका किया था। सम्भवत: यह इस जोड़ी की पहली फिल्म थी। इस फिल्म की सफलता के बाद अब यह जोड़ी दूसरी कई फिल्मों में एक साथ काम कर रही है। इन दिनों यह जोड़ी बाटला हाउस, पागलपंती और सत्यमेव जयते-2 पर काम कर रही है। जॉन अब्राहम और भूषण कुमार ने एक और फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। यह वर्ष 2015 में प्रदर्शित हुई तमिल फिल्म ‘वेदलम’ का हिन्दी रीमेक होगी। मूल फिल्म में साउथ के सुपरस्टार अजित ने मुख्य भूमिका निभाई थी। जॉन अब्राहम इस समय निखिल आडवाणी की फिल्म ‘बाटला हाउस’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वह ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘पागलपंती’ की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं।

john abraham,thala ajith,john abraham news,thala ajith news,thala ajith vedalam,vedalam remake,satyameva jayate,john abraham photos and videos,bollywood,entertainment ,वेदलम,वेदलम हिंदी रीमेक,जॉन अब्राहम

सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म को भूषण कुमार निर्मित करेंगे और उन्होंने इस फिल्म के हिंदी रीमेक बनाने के लिए अधिकार हासिल कर लिए हैं। पता चला है कि जॉन अब्राहम ने भी इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी है। हालांकि अभी तक इस फिल्म के लिए निर्देशक का नाम तय नहीं हुआ है। फिल्म की पटकथा पर काम चल रहा है, जैसे ही इसकी स्क्रिप्ट तैयार हो जाएगी उसके बाद ही निर्देशक का नाम तय किया जाएगा और फिल्म की बाकी कास्टिंग की जाएगी।

john abraham,thala ajith,john abraham news,thala ajith news,thala ajith vedalam,vedalam remake,satyameva jayate,john abraham photos and videos,bollywood,entertainment ,वेदलम,वेदलम हिंदी रीमेक,जॉन अब्राहम

गौरतलब है कि मूल फिल्म ‘वेदलम’ में अजित ने 3 अपराधियों का पीछा करते हुए एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभाई थी जो अपनी बहन के साथ कोलकाता में रहता है। फिल्म में श्रुति हासन ने एक वकील की भूमिका निभाई थी। इससे पहले इस फिल्म का बांग्ला में ‘सुल्तान’ नाम से रीमेक बन चुका है जिसमें जीत, विद्या सिन्हा और प्रियंका सरकार ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com