‘राजनीति’ के जानकार को ही करनी चाहिए राजनीतिक टिप्पणी: जॉन अब्राहम

By: Geeta Tue, 05 Mar 2019 3:23:10

‘राजनीति’ के जानकार को ही करनी चाहिए राजनीतिक टिप्पणी: जॉन अब्राहम

सोमवार 4 मार्च को अपनी आगामी फिल्म ‘रॉ’ (रोमियो अकबर वॉल्टर) के ट्रेलर लांच के मौके पर जॉन अब्राहम ने मीडिया द्वारा सितारे की राजनीतिक टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अगर कोई व्यक्ति दुनिया की राजनीतिक स्थिति से रू-ब-रू होता है सिर्फ तभी उसका राजनीतिक बयान देना ठीक लगता है। मीडिया ने जॉन से जो प्रश्न पूछा वह कंगना रनौत के हालिया दिए गए बयान के संदर्भ में था जिसमें कंगना ने कहा था कि कलाकारों में जनता को प्रभावित करने की शक्ति होती है, इसलिए उन्हें राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात कहनी चाहिए। कंगना ने यह बात अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की सक्सेस पार्टी में कही थी।

john abraham,romeo akbar walter,romeo akbar wlater trailer,raw trailer,raw trailer released,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,जॉन अब्राहम,रॉ,रोमियो अकबर वाल्टर,रॉ ट्रेलर,रोमियो अकबर वाल्टर ट्रेलर,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

यह पूछने पर कि क्या कलाकारों को राजनीति पर बात करनी चाहिए, जॉन ने कहा, "मुझे लगता है कि एक अभिनेता के तौर पर अगर आप राजनीतिक रूप से जागरूक हैं, जो कंगना हैं और उनकी एक आवाज है, तो किसी को अपनी राय रखनी चाहिए। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, अगर आप राजनीतिक रूप से जागरूक हैं, आपको मूर्खतापूर्ण काम नहीं करने चाहिए। अगर आप ऐसे बेवकूफ हैं जिसे यह नहीं पता कि कौन सा देश कहां है, और अगर आपको नहीं पता कि बिहार से लेकर सीरिया तक क्या हो रहा है तो आपको चुप रहना चाहिए। जब तक आप इन सबके बारे में नहीं जानते तो सिर्फ बयान न दें।"

john abraham,romeo akbar walter,romeo akbar wlater trailer,raw trailer,raw trailer released,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,जॉन अब्राहम,रॉ,रोमियो अकबर वाल्टर,रॉ ट्रेलर,रोमियो अकबर वाल्टर ट्रेलर,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘रॉ’, जो पहले 12 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली थी, वह अब एक सप्ताह पूर्व 5 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है। उनकी यह फिल्म एक जासूस की जिन्दगी पर आधारित है। जॉन ने कहा कि फिल्म की टीम कहानी बताने के लिए पर्याप्त है। टीम की तरफ से बोलते हुए जॉन ने कहा, ‘हम राजनीतिक रूप से जागरूक लोग हैं। हमने फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग कश्मीर में की है। हम समझते हैं कि वहां वास्तव में क्या हो रहा है। मुझे लगता है कि सही समय पर बयान देना महत्वपूर्ण है ना कि किसी प्रभाव, नाटक के लिए। आप जानते हैं, जिससे वह (सोशल मीडिया) ट्रेंड कर सकें।’’

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com